- आईपीएल से हुआ भारतीय क्रिकेट का विकास : गंभीर

आईपीएल से हुआ भारतीय क्रिकेट का विकास : गंभीर


मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके शुरु होने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट को काफी लाभ हुआ है और नई प्रतिभाएं सामने आयी हैं। साथ ही कहा कि अगर बीसीसीआई आईपीएल शुरु नहीं करता तो वह बड़ी भूल होती। गंभीर के अनुसार साल 2008 में अपनी स्थापना के बाद से जबरदस्त 

Gautam Gambhir: 'धोनी-कोहली को पूजना बंद करें...', हीरो कल्चर पर गौतम गंभीर  की दो टूक - Gautam gambhir on hero worship culture in Indian cricket ms  dhoni virat kohli team india tspo -

 

सफलता हासिल करने वाली आईपीएल अब अपने 17वें संस्करण के लिए तैयार है। साथ ही कहा कि यह मार्की टी20 इवेंट घरेलू खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सितारों के साथ-साथ अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अहम मंच साबित हुआ है। इससे भारतीय क्रिकेट का काफी विकास हुआ है। इस बार की नीलामी में पंजाब किंग्स में शामिल होकर हर्षल पटेल (11.75 करोड़ रुपये) हासिल करने के साथ ही सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बनकर उभरे। 

ये भी जानिए...........

Gautam Gambhir: 'धोनी-कोहली को पूजना बंद करें...', हीरो कल्चर पर गौतम गंभीर  की दो टूक - Gautam gambhir on hero worship culture in Indian cricket ms  dhoni virat kohli team india tspo -

- ब्राजील फुटबॉल परिसंघ पर निलंबन का खतरा मंडराया

वहीं अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों में, समीर रिजवी ने सबसे अधिक बोली हासिल की। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स ने 7.2 करोड़ रुपए में खरीदा। नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा, जो लीग के नीलामी इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। फ्रेंचाइजियों ने इस नीलामी में कुल 230.45 करोड़ रुपए में 72 खिलाड़ियों को चुना, जिनमें 30 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल थे।
Gautam Gambhir: 'धोनी-कोहली को पूजना बंद करें...', हीरो कल्चर पर गौतम गंभीर  की दो टूक - Gautam gambhir on hero worship culture in Indian cricket ms  dhoni virat kohli team india tspo -

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag