नई दिल्ली । असम के तेजपुर में सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग दहशत में आ गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटक सुबह 5.53 बजे लगे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह 5.53 बजे महसूस किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से20 किलोमीटर की गहराई में था।
अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। हाल के दिनों में भारत में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 26 दिसंबर को ही लद्दाख के लेह में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। भूंकप की जांच रिक्टर स्केल से होती है। इस रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल कहा जाता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है। भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है।