- पीएम की जनहित और जनकल्याण की मंशा को सार्थक करें: सांसद

पीएम की जनहित और जनकल्याण की मंशा को सार्थक करें: सांसद


-आमजन को सरकार की प्रमुख योजनाओं से अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जाए, अधिकारियों की ली बैठक, दिये निर्देश
भिण्ड। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत् जिले में सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। यात्रा के दौरान लगाए जा रहे षिविरों में अधिक से अधिक लोग शमिल होकर षासन की योजनाओं और कार्यøमों का लाभ लें, इसके लिये व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए, उक्त बात क्षेत्रीय सांसद संध्या राय ने जिले विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल संचालन के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कही। इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम भिण्ड रवि मालवीय, एसडीएम अटेर-गोहद पराग जैन, डिप्टी कलेक्टर सहित सभी विभाग अधिकारी उपस्थित रहे। क्षेत्रीय सांसद श्रीमती राय ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का ध्येय हर उस व्यक्ति तक पहुंचने का है, जो किसी कारणवष भारत सरकार की योजनाओं से वंचित रह गया है।
    उन्होंने कहा कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगाए जा रहे शिविर आम जनों के लिये सार्थक सिद्ध हों, इसके लिये पूरी तैयारी के साथ षिविरों का आयोजन किया जाए। सभी विधानसभाओं में आयोजित शिविरों में योजनाओं का लाभ देने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का भी निदान हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंषा के अनुरूप् जनहित और जनकल्याण के लिए आरंभ की गई यात्रा का क्रियान्वयन मोदी की गारंटी की साख और गरिमा के अनुरूप् हो। प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, विषेश तौर से वंचित व आकांलोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना, योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जागरूकता, लाभार्थियों के अनुभव साझा करना और संभावित लाभार्थियों का चयन सुनिश्चित करना यात्रा का उद्देष्य है। 26 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित करने के लिए पुख्ता तैयारी की जाए, कहीं पर भी यात्रा की औपचारिकता न पूरी करें। यात्रा के उद्देश्य के अनुरूप् सभी वंचित और पात्र व्यक्तियों तक यात्रा के लाभ पहुंचाना सुनिष्चित करें। विकसित भारत संकल्प यात्रा में आमजन को सरकार की प्रमुख योजनाओं से अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जाए। क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय ने बैठक में निर्माणाधीन अटेर चंबल पुल को शीघ्र शुरू करने निर्देष दिए। उन्होंने रेल्वे ओवर ब्रिज एवं अंडर ब्रिज, अमृत योजना, नल जल योजना,शहर की स्वच्छता सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को जनहितैशी कार्यों को अतिषीघ्र और समय सीमा में पूरा करने आवष्यक दिशा-निर्देश दिए।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag