भिण्ड। रौन थाना क्षेत्र के भिंड-भांडेर रोड पर एक ट्रक चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए सायकल से जा रही किशोरी को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार जयकरन पुत्र गोटे चौहान निवासी ग्राम गौरई ने बतया कि 28 दिसम्बर सुबह 9 बजे क्षेत्र के भिंड-भांडेर रोड से उसकी नातिन राधिका चौहान सायकिल से जा रही थी तभी सामने से ट्रक क्र.यूपी78एचएन1131 के चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई। जिसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।