- बीजेपेी के पास अगर ईडी-सीबीआई  तो केजरीवाल के पास जनता की मोहब्बत है: गोपाल राय

बीजेपेी के पास अगर ईडी-सीबीआई  तो केजरीवाल के पास जनता की मोहब्बत है: गोपाल राय


नई दिल्ली । गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली की जनता का कहना है कि हम अरविंद केजरीवाल के साथ हैं और हम सभी मिलकर भाजपा के इस षड़यंत्र के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। भाजपा की केंद्र सरकार दिल्ली का काम रोकने और आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए ज्यादती कर रही है। आम आदमी पार्टी द्वारा ‘मैं भी केजरीवाल’ कैंपेन के तहत आयोजित हो रहे जन संवाद में सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रति दिल्ली की जनता का प्यार और समर्थन बढ़ता जा रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इसके बावजूद जनसंवाद में लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही है और अपना आक्रोश व्यक्त कर रही है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय के नेतृत्व में शनिवार को बाबरपुर विधानसभा के 233 सुभाष मोहल्ला वार्ड में जनसंवाद किया गया। 

 

BJP के पास अगर ED CBI तो केजरीवाल के पास जनता की मोहब्बत है गोपाल राय | Gopal  Rai Mai Bhi Kejriwal Campaign aam aadmi party bjp ed cbi | TV9 Bharatvarsh

यहां भी कड़ाके की ठंड के बावजूद लोगों की भारी भीड़ जमा हुई और सीएम अरविंद केजरीवाल को अपना समर्थन दिया। गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली की जनता का कहना है कि हम अरविंद केजरीवाल के साथ हैं और हम सभी मिलकर भाजपा के इस षड़यंत्र के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। भाजपा की केंद्र सरकार दिल्ली का काम रोकने और आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए ज्यादती कर रही है। जिस तरह से ‘आप’ के नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है, उसे लेकर दिल्ली की जनता में भारी आक्रोश है। बाबरपुर में जनसंवाद को संबोधित करते हुए ‘आप’ दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के लोग बीजेपी की सरकार, सांसद औऱ विधायक बना चुकी है। 

BJP के पास अगर ED CBI तो केजरीवाल के पास जनता की मोहब्बत है गोपाल राय | Gopal  Rai Mai Bhi Kejriwal Campaign aam aadmi party bjp ed cbi | TV9 Bharatvarsh

दिल्ली के लोग कांग्रेस की सरकार भी बना चुकी है। लेकिन जब से दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई है, तब से यहां इतना काम हो रहा है कि बीजेपी की अन्य राज्यों की पांच-पांच बार की सरकार भी उतना काम नहीं कर पाई हैं। आप के दिल्ली संयोजक ने कहा कि बीजेपी को लगता है कि अब जब वह दिल्ली में चुनाव नहीं जीत सकते तो यहां हो रहे कामों को रोकने के लिए वह षड़यंत्र रच रहे हैं। पहली बार जब आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ा तो 70 में से 67 सीट आप ने जीतीं, केवल 3 सीट बीजेपी के खाते में गई। केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी थे और पूरे देश में बीजेपी का जो विजयी रथ चल रहा था, उसको आम आदमी पार्टी ने रोक दिया था।

ये भी जानिए...........

BJP के पास अगर ED CBI तो केजरीवाल के पास जनता की मोहब्बत है गोपाल राय | Gopal  Rai Mai Bhi Kejriwal Campaign aam aadmi party bjp ed cbi | TV9 Bharatvarsh

- संजय सिंह ने निचली अदालत के फैसले को हाईकोर्ट में दी चुनौती

 दूसरी बार के चुनाव में बीजेपी को 8 सीट मिली। एमसीडी के चुनाव में जिस तरह से सारे षडयंत्रों के बावजूद बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। आज उनको ऐसा लगता है कि पूरा देश भले ही जीत जाएं, लेकिन दिल्ली को कभी जीत नहीं सकते हैं। इसका बदला लेने की कोशिश बीजेपी और केंद्र की सरकार कर रही है। वो जानते हैं कि दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल का साथ कभी छोड़ने वाले नहीं हैं। ये कोई व्यक्तिगत रिश्तेदारी नहीं है। दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल को वोट दिया और बदले में उन्होंने दिल्ली के लोगों के लिए काम करके दिया है।
BJP के पास अगर ED CBI तो केजरीवाल के पास जनता की मोहब्बत है गोपाल राय | Gopal  Rai Mai Bhi Kejriwal Campaign aam aadmi party bjp ed cbi | TV9 Bharatvarsh

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag