- शा. ग्रंथपालों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण आठ से नागपुर में

शा. ग्रंथपालों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण आठ से नागपुर में


- भिण्ड जिले से मोहित दीक्षित होंगे शामिल
भिण्ड। राजा राममोहन राय पुस्तकालय प्रतिष्ठान संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत राष्ट्रीय पुस्तकालय मिशन (एनएमएल) द्वारा पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आगामी आठ से 12 जनवरी तक नागपुर यूनिवर्सिटी में किया जाएगा। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों को बोर्डिंग एवं लॉजिंग की व्यवस्था एनएमएल द्वारा की जा रही है। प्रशिक्षण कार्यकम हेतु विभाग के पांच प्रभारी ग्रंथपालों को नामांकित किया गया।
    इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भिण्ड जिले से शा. जिला पुस्तकालय भिण्ड के प्रभारी ग्रंथपाल मोहित दीक्षित, शा. जिला पुस्तकालय खण्डवा के प्रभारी ग्रंथपाल संदीप जोशी, शा. जिला पुस्तकालय बैतूल के प्रभारी ग्रंथपाल गजराज सिंह देवड़ा, शा. जिला पुस्तकालय सिवनी के प्रभारी ग्रंथपाल निरंजन कुमार आगरे, शा. जिला पुस्तकालय छिन्दबाड़ा के प्रभारी ग्रंथपाल गौरव सिंह बैस को आमंत्रित किया गया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag