- सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल ‘एनिमल

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल ‘एनिमल


-दर्शकों ने भी किया है फिल्म को खूब पसंद


मुंबई  । बालीवुड की फिल्म ‘एनिमल को दर्शकों और आलोचकों के एक वर्ग ने स्त्रीद्वेषी और हिंसक बताया था, इसके बावजूद यह 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है। अभिनेता रणबीर कपूर ने कहा है कि उनकी फिल्म ‘एनिमल से कुछ लोगों को दिक्कत हो सकती है, मगर इसे बॉक्स ऑफिस पर मिली कामयाबी साबित करती है कि लोगों ने फिल्म को पसंद किया है। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म एक दिसंबर को रिलीज हुई थी और इसने दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। फिल्म के कामयाब होने के मद्देनजर शनिवार रात को एक पार्टी रखी गई थी जहां कपूर ने उन्हें फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए निर्देशक का आभार जताया। अभिनेता ने कार्यक्रम में कहा, “ फिल्म ‘एनिमल की कामयाबी के जश्न के मौके पर आज यहां आने के लिए आप सबका शुक्रिया।
 

 

Animal Crosses Rs 600 Cr At Worldwide Box Office Ranbir Kapoor Made History  In North America With 10 Mn Dollar - Entertainment News: Amar Ujala - Animal:दुनियाभर  में 600 करोड़ के पार

फिल्म से लोगों के एक वर्ग को दिक्कत हो सकती है, लेकिन मेरा मानना है कि जिस तरह का प्यार, सफलता और कमाई इसने हासिल की है, वे यह साबित करती है फिल्म के प्रति प्रेम से बढ़कर कुछ भी नहीं है।”पार्टी में रेड्डी वांगा और ‘एनिमल के अन्य अभिनेता अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, प्रेम चोपड़ा,

Animal Crosses Rs 600 Cr At Worldwide Box Office Ranbir Kapoor Made History  In North America With 10 Mn Dollar - Entertainment News: Amar Ujala - Animal:दुनियाभर  में 600 करोड़ के पार

ये भी जानिए..........

- तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ स्वागत

सुरेश ओबेरॉय, सौरभ सचदेवा और सिद्धांत कार्निक ने भी शिरकत की। रणबीर की पत्नी एवं अभिनेत्री आलिया भट्ट, मां-अभिनेत्री नीतू सिंह, फिल्म निर्माता महेश भट्ट, अभिनेता विवेक ओबेरॉय, राधिका मदान और फिल्म निर्माता अनीस बज़्मी और फराह खान भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। निर्देशक ने इस फिल्म में योगदान के लिए कलाकारों और अन्य जुड़े लोगों का आभार जताया। रेड्डा वांगा ने कहा, “हर चरित्र बहुत खास था और उसने बेहतरीन काम किया। यह सबकी कड़ी मेहनत से मुमकिन हो सका। निर्माता, गीतकार, संगीतकारों का शुक्रिया। आप सबका शुक्रिया।”अनिल कपूर ने मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मंदाना को फिल्म का भाग्यशाली शख्सियत बताया। 

Animal Crosses Rs 600 Cr At Worldwide Box Office Ranbir Kapoor Made History  In North America With 10 Mn Dollar - Entertainment News: Amar Ujala - Animal:दुनियाभर  में 600 करोड़ के पार

 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag