- कमलनाथ ने 4 करोड़ राम नाम पत्रक अयोध्या भेजे

कमलनाथ ने 4 करोड़ राम नाम पत्रक अयोध्या भेजे

-पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद नकुलनाथ ने पूजा अर्चना की, अयोध्या के सरयू नदी में किए जाएंगे विसर्जित
भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चार करोड़ 30 लाख राम नाम पत्रकों का पूजन कर अयोध्या के लिए रवाना किया। छिंदवाड़ा में अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर कांग्रेस और मारुति नंदन सेवा समिति ने राम नाम पत्रक लेखन शुरू किया था। इसमें चार करोड़ 30 लाख राम नाम पत्रक भरे गए थे। 



कमलनाथ ने अयोध्या भेजे 4 करोड़ 31 लाख रामनाम लिखे पत्र, देखें- कैसी चली  पूरी मुहिम



इन्हें सोमवार को अयोध्या के श्री राम मंदिर के लिए रवाना किया गया। पत्रकों की पूजन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने की।आपको बता दे की अयोध्या में जब प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी, उसी समय छिंदवाड़ा में कांग्रेस द्वारा विशेष रूप से राम नाम पत्र को भरने का कार्यक्रम शुरू किया गया था।
कमलनाथ ने अयोध्या भेजे 4 करोड़ 31 लाख रामनाम लिखे पत्र, देखें- कैसी चली  पूरी मुहिम



ये भी जानिए..................


अयोध्या के सरयू नदी में किए जाएंगे विसर्जित
4 करोड़ 30 लाख राम नाम पत्रक अयोध्या में विसर्जित किए जाएंगे। पहले इन पत्रक को प्रभु श्री राम के चरणों में अर्पित किया जाएगा उसके बाद इनका विसर्जन होगा। सांसद नकुलनाथ में लोगों से अयोध्या जाने की अपील की है। चौरई के सिरेगांव में आयोजित राम चरितमानस सम्मेलन के दौरान नकुलनाथ ने कहा कि मैं आप सभी श्रद्धालु भक्तों से आग्रह करना चाहता हूं कि आप जल्द से जल्द अयोध्या जाएं और प्रभु श्री राम के दर्शन करें। उन्होंने कहा कि हम पर हमेशा विपक्षी पार्टी धार्मिक ना होने का आरोप लगाते हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि 12 साल पहले हमने सिमरिया में सबसे बड़ा विशाल हनुमान मंदिर बनाया है।



कमलनाथ ने अयोध्या भेजे 4 करोड़ 31 लाख रामनाम लिखे पत्र, देखें- कैसी चली  पूरी मुहिम

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag