- बेटा न होने से प्रताड़ित की जा रही नवविवाहिता द्वारा तीन बेटियों के साथ फांसी लगाने का मामला

भोपाल बैरसिया तहसील के गुनगा थाना इलाके में स्थित गांव रोडिया में नवविवाहिता द्वारा अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ फांसी लगाने की दिल दहलाने वाली घटना में पुलिस ने जॉच के बाद नवविवाहिता के पति रणजीत सिंह यादव उर्फ रजत सहित ससूराल पक्ष की विनिता बाई, संतोष यादव और मोहित यादव के खिलाफ धारा 304 बी, 498ए ( दहेज हत्या और महिला उत्पीड़न) सहित अन्य धाराओ के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस जांच में सामने आया की शादी के बाद ही जहॉ नव विवाहिता को पति सहित ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे, वहीं उसकी तीन बेटियों को जन्म देने के बाद पति और ससुराल पक्ष के लोग उसे ताने देकर मानसिक रुप अधिक परेशान करने लगे थे। मृतका के परिवार वालो का आरोप है कि पति और ससुराल वालो की प्रताड़ना से तंग आकर ही उनकी बेटी ने फांसी लगाई थी। पुलिस ने बताया कि तीन मासूम बच्चियों सहित फांसी लगाने की घटना में पुलिस ने महिला और दोनो बच्चियों की पीएम रिपोर्ट तत्काल मांगी थी, चौबीस घंटे के भीतर पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिल गई। पीएम रिपोर्ट आने पर पुलिस ने मृतिका के मायके पक्ष के बयान दर्ज किये साथ ही मृतिका द्वारा मोबाइल में की गई रिकॉर्डिंग को भी पुलिस ने जांच का आधार बनाया था। मामले में पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे डायल-100 पर सूचना मिली थी, कि ग्राम रोड़िया में रहने वाली महिला ने फांसी लगा ली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि संगीता यादव (28) और उसकी दो बेटियां आराध्या (5) और सृष्टि (डेढ़ साल) सहित ढाई साल की तीसरी बेटी मनू ने फांसी लगाई थी। हालांकि तीसरी बेटी मनु को फांसी के फंदे से उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहॉ उसके स्वास्थ्य में सुधार है। जॉच में सामने आया कि संगीता ने तीनो बेटियों को कमरे में लगे पंखे से फंदे पर लटकाया और फिर खुद भी फांसी लगा ली थी। हालांकि नजर पड़ते ही ससूराल वाले सभी को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए थे। वहां डॉक्टर ने संगीता और उसकी दो बेटियों अराध्या और सृष्ठि को मृत घोषित कर दिया। जबकि मनु के स्वास्थ्य में सुधार है। नवविवाहिता संगीता मूल रुप से रायसेन की रहने वाली थी। छह साल पहले साल 2018 में उसकी शादी ग्राम रोडिया निवासी रजत यादव से हुई थी। रजत के पिता का टेंट हाउस का कारोबार है वह कपड़े की दुकान भी चलाता है। मृतका के भाई नीरज यादव का आरोप है, कि शादी के थोड़े समय बाद से ही पति रजत सहित ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर संगीता को प्रताड़ित कर रहे थे। संगीता अपने परिवार वालो को मोबाइल पर अपने साथ हो रही प्रताड़ना की जानकारी देती थी। वहीं तीन बेटियां को जन्म देने के बाद ससुराल वाले संगीता को बेटा पैदा न होने पर अधिक प्रताड़ित करने लगे थे। परिवार वालो का कहना है कि हादसे से पहले रात के समय संगीता ने मोबाइल पर भाई नीरज को मैसेज भेजे इन मैसैज में संगीता रोते हुए आपबीती बता रही है। एक मैसेज में वह पति रजत के बारे कह रही है कि वह बहुत खराब हैं। मैं सोचती थी कि आज नहीं तो कल सब ठीक हो जाएगा। लेकिन, अब मैं जहर खा रही हूं। कोई नहीं बचेगा, सब मरेंगे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag