- कोटा में छात्रा ने लगाई फांसी, यह साल आठवीं आत्महत्या

कोटा, राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने जांच के बाद उसका शव मचर्यूरी में रखवा दिया और छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के कोटा में रह कर नीट की तैयारी कर रही 19 साल की छात्रा ने छात्रावास के अपने किराए के कमरे में फांसी लगा ली। छात्रा सौम्या लखनऊ की रहने वाली है। इस साल यह आठवीं आत्महत्या है और दो दिनों में देश के कोचिंग हब में इस तरह की दूसरी घटना है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और उसके परिवार को सूचना दे दी गई है। सौम्या का पोस्टमार्टम उसके परिवार के कोटा पहुंचने के बाद करवाया जाएगा। बता दें कि 25 मार्च को नीट की तैयारी कर रहे छात्र उरुज खान (20) कोटा में अपने किराए के कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया। वह उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि छात्र ने यह कदम क्यों उठाया। गौरतलब है कि पिछले साल, कोटा में 29 छात्रों ने आत्महत्या की थी खास बात यह कि वे सभी नीट की तैयारी कर रहे थे। पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट ने अपने बच्चों पर नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं में अच्छे प्रदर्शन के लिए दबाव डालने के लिए संस्थानों को नहीं अभिभावकों को दोषी ठहराया था। सुप्रीम कोर्ट ने निजी कोचिंग संस्थानों के नियमन की मांग करने वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया था।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag