- कबूतरों को खिलाया दाना तो ठोका 2.5 लाख का जुर्माना

नईदिल्ली 97 साल की एक बुजुर्ग महिला ने अपने आंगन में कबूतरों को दाना खिलाया, नगर पालिका ने इसकी शिकायत पर 2.5 लाख का जुर्माना ठोक दिया। इस मामले की किसी ने नगर पालिका में शिकायत कर दी। वहां से नोटिस आ गया। पहले तो चेताया गया, लेकिन जब महिला ने नजरअंदाज किया तो 2.5 लाख रुपये का जुर्माना ठोंक दिया गया। इस मामले में चेतावनी भी दी गई कि अगर आगे से ऐसा हुआ तो उसे और उसके बेटे को उसके अपने ही घर से बाहर निकाल दिया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 97 वर्षीय ऐनी सेगो वर्षों तक संगीत शिक्ष‍िका रहीं। उन्‍हें पक्ष‍ियों से बेहद लगाव है। यहां तक कि उन्‍होंने कुछ पक्ष‍ियों को अपने घर में भी पाल रखा है। लेकिन बीते कई महीनों से उनके आंगन में गौरेया और कबूतर आने लगे थे। ऐनी को उन्‍हें दाना खिलाना काफी अच्‍छा लगता था। वे रोज सुबह दाना लेकर बैठ जातीं और कबूतरों को बुलाकर उन्‍हें दाना खिलातीं। इसकी वजह से कई पक्षी वहां आने लगे। यही बात पड़ोस में रहने वाले किसी शख्‍स को खटक गई। उसने नगर पालिका में शिकायत कर दी।शख्‍स ने दावा किया कि दाना बांटने की वजह से क्षेत्र में तमाम कबूतर और सीगल आ रहे हैं, जिनसे पूरे इलाके में गंदगी फैल रही है। फिर क्‍या था। काउंलिस ने महिला को नोटिस भेज दिया। नोटिस में कहा, अगर आपने यह असामाजिक व्‍यवहार बंद नहीं किया तो 10000 रुपये जुर्माना भरना होगा। जब महिला ने इस पर ध्‍यान नहीं दिया, तो काउंसिल ने जुर्माना बढ़ाकर 2,500 पाउंड यानी 2.5 लाख रुपये कर दिया। इसके बाद भी काउंसिल ने महिला के 77 वर्षीय बेटे एलन को नोटिस भेजा। लिखा, अगर आप अपनी मां को नहीं समझा पाए तो दोनों को घर से बाहर कर दिया जाएगा। कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।दरअसल, इंग्‍लैंड, थाइलैंड, कोलंबिया, कनाडा, अमेरिका समेत कई देशों में कबूतरों को दाना खिलाना अपराध की श्रेणी में आता है। वेनिस में तो इसे लेकर काफी सख्‍त कारनून है। ऐसा माना जाता है कि कबूतरों के आने से इलाकों में गंदगी होगी, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा है। इससे स्‍वच्‍छता पर भी असर होता है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag