- मप्र में कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव

- गुना-ग्वालियर में होगी सभा भोपाल । मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कांग्रेस के लिए वोट मांगेंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुना और ग्वालियर में अखिलेश यादव की सभा करने का प्रस्ताव केंद्रीय संगठन को भेजा है। गुना से कांग्रेस ने राव यादवेंद्र सिंह यादव और ग्वालियर से प्रवीण पाठक को प्रत्याशी बनाया है। गुना लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुछ विधानसभा क्षेत्रों में यादव मतदाता प्रभावी भूमिका में हैं।कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी को समझौते के तहत खजुराहो लोकसभा सीट दी थी। पार्टी ने पहले यहां से डा. मनोज यादव को प्रत्याशी बनाया और 48 घंटे के भीतर उनके स्थान पर मीरा यादव को प्रत्याशी घोषित कर दिया। नामांकन पत्र में त्रुटियां होने के कारण रिटर्निंग ऑफिसर ने उसे निरस्त कर दिया। अब सपा को प्रदेश में कोई प्रत्याशी नहीं है पर पार्टी के कार्यकर्ता गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस के पक्ष में काम करेंगे। कांग्रेस ने जातीय समीकरणों को देखते हुए अखिलेश यादव का गुना और ग्वालियर में कार्यक्रम प्रस्तावित किया है। दोनों सीटों पर चुनाव तीसरे चरण में होना है। गुना से भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाहा मैदान में हैं। सिंधिया की घेराबंदी के लिए पार्टी ने अखिलेश यादव की सभा गुना कराना प्रस्तावित किया है। इसी तरह ग्वालियर के लिए भी प्रस्ताव दिया है। सपा प्रत्याशी का नामांकन पत्र निरस्त होने के बाद अब पार्टी वहां उपलब्ध उम्मीदवारों में से किसे अपना समर्थन देगी, यह एक-दो दिन में तय हो जाएगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के प्रत्याशी सेवा प्राप्त आइएएस अधिकारी आरबी प्रजापति समेत अन्य उम्मीदवारों से चर्चा कर चुके हैं।मुरैना में आ सकते हैं सचिन पायलट प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कुणाल चौधरी का कहना है कि कई नेताओं के दौरा कार्यक्रम बन रहे हैं। सचिन पायलट मुरैना, रतलाम सहित अन्य क्षेत्रों में प्रचार के लिए आ सकते हैं। वहीं, 24 अप्रैल को पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रतलाम व भिंड लोकसभा क्षेत्र में आ सकते हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag