- पहले 10वीं-12वीं फिर 5वीं-8वीं का आएगा रिजल्ट

- बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्त का इंतजार भोपाल । बोर्ड परीक्षाओं कि विद्यार्थियों को परिणाम का इंतजार बेसब्री से बना हुआ है पहले 15 अप्रैल तक परिणाम जारी करने की डेड लाइन रखी गई थी लेकिन तकनीकी कारणो के चलते समय पर परिणाम आना मुश्किल लग रहा है एक सप्ताह में 10वीं 12वीं एमपी बोर्ड परिणाम जारी करने की कवायद की जा रही है इसके बाद ही पांचवी आठवीं का परिणाम आने की संभावना है।राज्य शिक्षा केंद्र ने पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का फिर से रैंडमली मूल्यांकन करने के निर्देश पिछले सप्ताह में दिए थे। इसके बाद तीन से चार दिन उत्तर पुस्तिकाओं का पुन: मूल्यांकन किया गया। तकरीबन प्रदेश में पुन: मूल्यांकन का र्का भीय पूरा हो चुका है। दोबारा कॉपी जांचने के चक्कर में परिणाम में देरी होना तय हो गया है। पांचवी आठवीं का परीक्षा परिणाम अब डेढ़ से 2 सप्ताह बाद ही आने की संभावना है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 10वीं 12वीं परीक्षा का परिणाम एक सप्ताह में आएगा संभवत: आगामी सप्ताह यह परिणाम विद्यार्थियों के हाथ में आ जाएगा। चारों ही बोर्ड परीक्षाओं के विद्यार्थियों को अपने परिणामों का इंतजार बना हुआ है। इस बार बोर्ड की परीक्षाएं तय समय से पहले खत्म हो गई थी, विभागीय अधिकारी भी लोकसभा चुनाव के जोर पकडऩे से पहले परीक्षा परिणाम का काम पूरा करना चाहते हैं। तकनीकी दिक्कतों को दूर करने के लिए विभागीय प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। उधर सीबीएसई का परीक्षा परिणाम भी 30 अप्रैल तक आने की पूरी संभावना व्यक्ति की जा रही है।चुनावी ड्यूटी में शिक्षक 1 अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत औपचारिक हो चुकी है लेकिन कक्षाओ मे विद्यार्थियों का इंतजार भी बना हुआ है। सीमित सख्या में ही छात्र पहुंच रहे हैं। उधर शिक्षक भी चुनाव ड्यूटी में खुद के व्यस्त होने से सरकारी स्कूलों में फिलहाल नए सत्र की कोई खास तैयारी नहीं हो पा रही है। आगामी दो सप्ताह बाद गिष्मकालीन अवकाश सरकारी स्कूलों में शुरू हो जाएगा यानी अब छुट्टियों के बाद ही कक्षाओं में बच्चों की ठीक-ठाक उपस्थिति दर्ज होगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag