- उच्च शिक्षा विभाग करा रहा प्रोफाइल अपडेट

- मई में शुरू होंगे सरकारी और निजी कॉलेजों में प्रवेश भोपाल । मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा से संबंधित सभी 1300 से अधिक शासकीय और निजी महाविद्यालयों में अकादमिक-सत्र 2024-25 में प्रवेश मई माह में प्रारंभ होंगे। खास बात ये है कि इस बार उच्च शिक्षा विभाग यूजी, पीजी और बीएड क़ॉलेजों में प्रोफाइल अपडेट करने का काम प्रवेश से पहले करवा रहा है। महाविद्यालय को 16 अप्रैल तक ई-प्रवेश के पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेट करना होगा और 20 अप्रैल तक सत्यापन कराना होगा। पिछले साल निजी महाविद्यालयों ने प्रोफाइल अपडेशन सहित अन्य जानकारी प्रवेश प्रक्रिया के अंतिम चरण में अपडेट की थी, जिससे बाद में सीटों बढ़ गई थी। इस कारण इस सत्र में पहले ही सीटें निर्धारित कर ली जाएगी। महाविद्यालयों से ले रहे ये जानकारीप्रोफाइल अपडेशन में उच्च शिक्षा विभाग महाविद्यालयों को प्रोफाइल में पाठ्यक्रम, फैकल्टी सहित अन्य जानकारी जैसे प्राचार्य संबंधी, स्थान संबंधी, मोबाइल नंबर, बैंक संबंधी जानकारी सहित अन्य जानकारी ले रहा है। इसमें महाविद्यालयों को सत्र 2024-25 में स्वीकृत किए गए नए संकाय, विषय, डिप्लोमा व सिर्टिफकेट आदि पाठ्यक्रमों की पूरी जानकारी देनी है। सत्र 2024-25 में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के बीएड, एमएड, बीपीएड, बीएडएमएड, बीएबीएड, बीएससीबीएड व बीएलएड सहित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। प्रवेश प्रक्रिया में एक मुख्य चरण और तीन सीएलसी राउंड होंगे। प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। विद्यार्थियों को अपने दस्तावेज के सत्यापन के लिए महाविद्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। प्रवेश प्रक्रिया को किया गया है सरलपिछले सत्र से प्रवेश प्रक्रिया को सरल एवं विद्यार्थी हितैषी बनाने के प्रयास किए गए हैं। विद्यार्थी त्रुटि होने पर ऑनलाइन शुल्क जमा कर पूर्व महाविद्यालय के हेल्प सेंटर से सुधार कर सकेंगे और पुन: विकल्प का चयन कर सत्यापन की प्रक्रिया कर सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान प्रवेश निरस्तीकरण पर प्रवेश शुल्क राशि खाते में वापस ट्रांसफर की जाएगी। पीजी की सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन ई-सत्यापन प्रक्रिया की जाएगी। नामांकन के आधार पर प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों से संबंधित विद्यार्थियों का डाटा सीधे पोर्टल पर प्राप्त होगा। इस प्रक्रिया में दस्तावेजों का सत्यापन आसान होगा। प्रदेश के बाहर या अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी जिनका डाटा एमपीऑनलाइन पर डाटा उपलब्ध नहीं है, सिर्फ वे ही अपने दस्तावेज अपलोड करेंगे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag