- सीबीएसई बोर्ड के परिणाम भी आएंगे देरी से

भोपाल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के बाद मूल्यांकन कार्य अब तक चल रहा है। इस बार मूल्यांकन कार्य में हो रही देरी के चलते परिणाम परिणाम भी मई माह के तीसरे सप्ताह तक जारी किए जाने की संभावना है। बता दे कि इस सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से दो अप्रैल तक आयोजित हुई थी। सीबीएसई बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि मार्च माह ही मूल्यांकन कार्य शुरू किया जा चुका था। कई केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है। कुछ केंद्र है, जहां पर अंतिम विषय की कॉपियां जांची जा रही है। मूल्यांकन का काम 22 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस बार मूल्यांकन कार्य में 7 से 8 हजार शिक्षक बतौर मूल्यांकनकर्ता कॉपियां जांच रहे है। इसके बाद अंक सूची तैयार होने का काम शुरू हो होगा। संभवत: मई माह के तीसरे सप्ताह तक परिणाम आने की संभावना है। इसी माह के अंत में एमपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम इधर माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं मार्च माह में खत्म हो चुकी है। मूल्यांकन कार्य भी 31 मार्च को पूरा हो गया था। अब एजेंसी द्वारा अंकसूची तैयार की जा रही है। माशिमं से जुड़े एक अफसर ने बताया कि अंकसूची तैयार करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। संभवत इसी माह के अंतिम सप्ताह तक परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag