- सट्टे में 3 व्यापारियों में गवांए करोड़ों रूपए

भोपाल क्रिकेट सटोरियों व बुकिंयो का सुरक्षित चारागाह माने जाने वाले उपनगर में इस बार आईपीएल क्रिकेट श्रृंखला की शुरुआत में ही तीन व्यापारियों ने करोड़ों रुपए की राशि गवां दी है। जिससे स्पष्ट है के वे लेनदारों को ठेंगा दिखाएंगे और खुद दिवालिया घोषित हो जाएंगे। पिछले वर्ष की दो व्यापारियों ने बाजार व लेनदारो को ठेंगा दिखाया था। यहां के सट्टा बुकियों का धंधा भारत के कई शहरों के साथ विश्व के दो-तीन देशों मैं बैठे बुकियों से जुड़ा हुआ है। इनके द्वारा आईपीएल की हर क्रिकेट मैच पर कमीशन के रूप में लाखों रुपए प्रतिदिन कमाए जा रहे हैं। क्रिकेट सट्टा बुकियो द्वारा सता दल के नेताओं को भी चंदे के रूप में मोटी रकम दी जा रही है जिससे उन्हें राजनीतिक संरक्षण भी मिल रहा है। ये क्रिकेट सट्टा बुकी सिपाही हवलदार स्तर के पुलिसकर्मियों को भी 20 से 25 हजार रुपए हफ्ता देकर अपनी गिरफ्तारी से भी खुद को सुरक्षित रखे हुए है। क्योंकि ये पुलिसकर्मी वरिष्ठ अफसरों को इनके सही पते ठिकानों की जानकारी नहीं देते हैं अगर ईमानदार वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने इनफॉर्मर की सूचना पर छापा भी मारने जाता हैं तो छापे की पूर्व सूचना इन पुलिसकर्मियों द्वारा सटोरियों को दी जाती है। जिससे छापा डलने से पूर्व ही ये सटोरिये उक्त स्थल से गायब हो जाते हैं। पिछले दिनों कोहफिजा थाने के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने लालघाटी स्थित एक फ्लैट में छापा मार कर 5 सटोरियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें ललित तनवानी, मनीष आसवानी, इलाहाबाद बैंक रोड कपड़ा व्यापारी करण पंजवानी तथा सट्टा बुकी गैंग का लीडर दूध व्यवसायी डीके राजपूत भी शामिल था। पुलिस अधिकारियों के रडार पर बड़े सटोरिएआईपीएल मैच के दौरान क्रिकेट सट्टे के धंधे में लिप्त बड़े सट्टा बुकी इन दिनों वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के रडार पर हैं। अधिकारियों ने अपने गुप्तचरो के माध्यम से ऐसे सट्टा बुकियों की सूची बना रखी है। और उनके द्वारा सट्टे के धंधे में प्रयुक्त किया जा रहे हैं मोबाइल नंबरों को भी ऑब्जर्वेशन में रखा है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag