- बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और पति राज कुंद्रा की 97 करोड़ की संपत्ति जब्त

मुंबई बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने उनकी 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। जब्त की गई संपत्ति में जुहू स्थित एक बंगला शामिल है जो शिल्पा शेट्टी के नाम है। ईडी ने पुणे में भी एक बंगला और राज कुंद्रा के नाम पर कुछ शेयर भी जब्त किए हैं। ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की मुम्बई ब्रांच ने पीएमएलए एक्ट के तहत फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से जुड़ी 97.79 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति जब्त की है। ईडी ने महाराष्ट्र में दर्ज अलग-अलग एफआईआर को आधार बनाकर जांच शुरू की थी। आरोप था कि मेसर्स वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड, स्वर्गीय अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिंपी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज और अन्य एमएलएम एजेंट्स ने करीब 6600 करोड़ रुपये की बिटकॉइन साल 2017 में फर्जी वादों के आधार पर निवेशकों से हासिल किए, जिन्हें 10 प्रतिशत रिटर्न्स का भरोसा दिया और उन्हें बिटकॉइन माइनिंग में निजी हितों के लिए इस्तेमाल किया। यह एक तरह की पोंजी स्किम थी।ईडी का आरोप है कि इस घोटाले के मास्टरमाइंड राज कुंद्रा ने 285 बिटकॉइन हासिल किए थे। ये बिटकॉइन अमित भारद्वाज ने निवेशकों से धोखा कर हासिल किए और यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग में निवेश किया। जिनकी कीमत आज 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की है। ईडी ने इस मामले में छापामारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।' बता दें कि पिछले साल 17 दिसंबर 2023 को सिंपी भारद्वाज, 29 दिसंबर 2023 को नितिन गौर और 16 जनवरी 2023 को अखिल महाजन गिरफ्तार किए गए थे ये सभी अभी जेल में बंद हैं। इस मामले के मुख्य आरोपी अजय भारद्वाज और महेंद्र भारद्वाज अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश ईडी कर रही है। इस मामले में इससे पहले ईडी 69 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त कर चुका है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag