- जो आया वो फिसला - सड़क पर अज्ञात वाहन से फैले आइल से दुपहिया वाहन हुए अनबैलेंस

इन्दौर वीआईपी रोड पर आइल फैल जाने से दुपहिया वाहन धड़ाधड़ अनबैलेंस हो स्लिप मारते फिसलने लगे। घटना इंदौर वायर चौराहा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा चौराहा के बीच की है। ज्ञात हो कि शहर की इस सड़क को वीआईपी लोगों कहा जाता है क्या इस सीधे ही शहर में आए वीआईपी और वीवीआईपी को एयरपोर्ट पर पहुंचाया जाता है। वीआईपी रोड के इंदौर वायर चौराहा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा चौराहे के इस हिस्से पर आज सुबह आठ बजे के करीब किसी अज्ञात वाहन से आइल रिसाव हो गया जो सड़क की एक पट्टी में फैलता ही चला गया। चूंकि आठ साढ़े आठ के बाद का समय आफिस दुकान जाने वालों के चलते व्यस्त समय माना जाता है इसलिए सड़क पर ट्रैफिक का दबाव भी निरंतर बढ़ रहा था। सड़क पर आइल फैले होने से अंजान दुपहिया चालक आते गये और फिसलने लगे जिसमें तकरीबन आठ से दस दुपहिया वाहन चालक क्षतिग्रस्त तो हुए ही उनके सवारों को भी चोंट लगी इसके बाद राहगीरों, चौराहे के दुकानदारों और रिक्शा स्टैंड पर खड़े रिक्शा चालकों ने सड़क की उस पट्टी पर दोनों और से बैरिकेड्स लगाकर ट्रैफिक बन्द किया और नगर निगम के झोनल कार्यालय पर सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे निगमकर्मियों ने सड़क पर फैलै ऑइल पर पहली धूल डाली और उसके बाद उसे पानी से साफ किया। बताया जा रहा है कि सड़क पर फैले आइल की फिसलन से घायल हुईं एक दुपहिया सवार युवती को निजी अस्पताल भी रिक्शे वाले लेकर गये थे। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है आइल किस वाहन से या कैसे फैला इस बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag