- असलहो से लैस दर्जन भर दबँगो ने बारात पर हमला बोल दूल्हा समेत सात को किया घायल,95 हज़ार लूटे

उत्तर प्रदेश मे महोबा के सदर कोतवाली क्षेत्र मे कल रात अवैध असलहो से लैस दर्जन भर दबँगो ने एक यात्री बस पर हमला बोल उसमे सवार दूल्हा समेत सात बारातियों को बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया.घटना मे बदमाशो ने एक यात्री के नकद 95 हज़ार रूपये भी लूट लिए और भाग गए. पुलिस उप अधीक्षक दीपक दुबे ने बताया की जोरदार सहालग के चलते भारी ट्रेफिक के कारण देर रात कानपुर -सागर राष्ट्रीय राजमार्ग मे मुख्यालय के पुलिस लाइन तिराहे के पास सड़क जाम की स्थिति बनी थी. जिसमे अन्य गाड़ियों के साथ सीमावर्ती मध्य प्रदेश के नोगाँव से कबरई जा रही लल्लू साहू के बेटे की बारात की एक बस भी फंसी थी. बताया गया है की तभी जाम मे गाड़ियों को ओवरटेक करके निकल रही एक बाईक मे सवार लोगो से बस के यात्रियों का किसी बात पर विवाद हो गया. जिस पर बाईक सवारो के पक्ष से मोके पर मोटर साइकिलो मे सवार होकर पहुंचे करीब एक दर्जन लोगो ने बारातियों पर लाठी डंडो से हमला बोल उनके साथ जमकर मारपीट की और भाग गए.कहा जा रहा है की हमलावर अवैध असलहो से लैस थे. पुलिस उप अधीक्षक ने बताया की उक्त घटना मे बस मे सवार दूल्हा समेत सात बाराती घायल हुए. जिन्हे उपचार के लिएजिला अस्पताल ले जाया गया.चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी.जिसके बाद बारात अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गयी.प्रकरण मे आरोप है की मारपीट मे दबँगो ने दूल्हे के पिता से 95 हज़ार रूपये की नकदी छीन ली.इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मोके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की है और आरोपी दबँगो के विषय मे जानकारी जुटा उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये है.

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag