- हजीरा पुलिस ने महिला तस्कर सहित एक अन्य तस्कर को 40 स्मैक की पुडिया व 25 किलो गांजा सहित किया गिरफ्तार

ग्वालियर आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को दुष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो, अवैध शराब तथा अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के कुषल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हजीरा निरी0 षिवमंगल सिंह सेंगर ने थाना बल की एक टीम बनाकर थाना क्षेत्र में अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को जरिये मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि न्यू कॉलोनी नंबर एक कांच मिल हजीरा निवासी एक व्यक्ति अपने घर से गांजा व स्मैक की बिक्री कर रहा है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम ने न्यू कॉलोनी नंबर एक में जाकर देखा तो मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति घर के बाहर कपड़े का थैला लिये बैठा दिखा, जो कि इलैक्ट्रोनिक कांटे से छोटी-छोटी पुड़िया बनाता हुआ दिखा, जिसने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु पुलिस टीम द्वारा उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम व पता पूछने पर उसने स्वयं को संतोष उर्फ मोनू तोमर पुत्र नारायण सिंह तोमर निवासी न्यू कॉलोनी नंबर एक कांच मिल हजीरा ग्वालियर का रहने वाला बताया। पकड़े गये व्यक्ति की तलाषी लेने पर उसकी पेंट की जेब एवं उसके पास से मिले कपड़े के थैले में 10 स्मैक की पुड़िया, 3 किलो गांजा मिला। जिसे पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त कर उक्त तस्कर के खिलाफ थाना हजीरा में अपराध क्रमांक 220/24 धारा 8/20,21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तस्कर से उसके पास मिले गांजा व स्मैक के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि उक्त स्मैक व गांजा मोहिनी उर्फ़ गुड़िया तोमर निवासी कांचमिल से खरीदकर लाया था। जिस पर से पुलिस टीम ने उक्त तस्कर के मेमो के आधार पर मोहनी उर्फ गुड़िया को आज दिनांक 20.04.2024 को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 30 स्मैक की पुड़िया व 22 किलो गांजा बरामद किया गया। दोनांे आरोपियों के कब्जे से कुल 40 स्मैक की पुडिया, 25 किलो गांजा एक स्कूटी, एक इलेक्ट्रिक तोल कांटा कुल कीमती 04 लाख 75 हजार का बरामद किया गया। उक्त महिला तस्कर पूर्व में दो एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में तथा गिरफ्तार तस्कर संतोष तोमर पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के एक प्रकरण में गिरफ्तार हो चुके हैं। सराहनीय भूमिका:- उक्त तस्कर को पकड़ने में थाना प्रभारी हजीरा निरी0 षिवमंगल सिंह सेंगर, उनि0 बृजेंद्र भदोरिया, रागनी परमार, हरेंद्र भदोरिया, सउनि0 रामेंद्र सेंगर, गजेंद्र राजावत, यशवंत सिंह राजावत, प्र.आर0 सुरेंद्र कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, अनिल गुप्ता, उमाकांत शर्मा, आर0 अशोक सिकरवार, अरुण लोधी, लव कुश यादव, संदीप जाट, भानु परिहार, श्रीकिशन राठौर, करण चौरसिया, राजकुमार विमल, अनुज तिवारी, रूप किषोर, राजीव शर्मा, आर0 चालक समर्थ, म.आर0 पिंकी लोधी, रेनू, किरण, मोनिका तोमर की सराहनीय भूमिका रही।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag