- नर्मदापुरम जिले के चारो विधानसभाओं के सेक्‍टर ऑफिसर एवं पुलिस अधिकारीयों का प्रशिक्षण आयोजित

नर्मदापुरम लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए आगामी 26 अप्रैल 2024 को होने वाले मतदान के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना की अध्‍यक्षता में शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में नर्मदापुरम जिले के चारो विधानसभाओं के सेक्‍टर ऑफिसर एवं पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मीना ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी सेक्‍टर अधिकारियों को बताया कि मतदान दिवस 26 अप्रैल को मतदान प्रारम्‍भ होने से लेकर मतदान समाप्ति तक मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्‍न कराए। उन्‍होने कहा कि मतदान केन्‍द्र के अंदर किसी भी प्रकार की फोटो और वीडियों ना बनाए इसका विशेष ध्‍यान दे। कलेक्टर सुश्री मीना ने सभी सेक्‍टर ऑफिसरों से कहा कि मतदान का प्रतिशत की जानकारी समय पर दे। उन्‍होने कहा कि मतदान दल अपना रूट चार्ट देखकर ही डयूटी पर जाए और उसी रूट से वापस आए। निर्वाचन डयूटी के दौरान किसी भी प्रकार की समस्‍या आए तो तुरन्‍त अपने सीनियर अधिकारी से संपर्क करें। कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि मतदान प्रक्रिया संपन्‍न कराने के लिए महिला कर्मीयों की डयूटी लगी है वे अपने मतदान केन्‍द्र पर ही रहें और स्‍थान छोडकर ना जाए। उन्‍होने कहा कि जो भी मतदान कर्मी के पास ईवीएम मशीन है वे उसको अपने पास ही रखें और ईवीएम मशीन की निगरानी रखें। कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि सेक्‍टर ऑफिसर और उनके अधीनस्‍त कर्मचारियों को पता होना चाहिए की मतदान केन्‍द्र के अंदर कौन कौन रह सकता है। कलेक्टर सुश्री मीना ने कहा कि पोलिंग बूथ के सदस्‍य किसी भी प्रकार की जल्‍द बाजी ना करें, अगर कोई ऐसी स्थिति बनती है तो अपने सहयोगी को बताए। उन्‍होने कहा कि ईवीएम रिपलेसमेंट में किसी भी प्रकार की देरी ना हो और ना गलती हो इसका विशेष ध्‍यान दे। कलेक्टर सुश्री मीना ने सभी सेक्‍टर ऑफिसर एवं पुलिस अधिकारीयों कहा कि ईवीएम प्रोटोकॉल को अच्‍छे से पडे और समझे साथ ही अपने अधीनस्‍त मतदान कर्मियों को बताए। उन्‍होने कहा कि एक्‍जिट पोल की समाप्ति के बाद क्‍लोस बटन को जरूर दबाए। कलेक्टर सुश्री मीना ने प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षणार्थीयों को बताया कि ईवीएम मशीन का कोई एक भी पार्टस काम नहीं कर रहा हो उस स्थिति में पूरी मशीन चैंज होगी ईवीएम मशीन का पूरा सेट बदला जाएगा बदलने के बाद उसका मॉक पोल करना होगा इसका ध्‍यान रहें। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने बताया कि म‍तदान कर्मी को जब ईवीएम मशीन प्राप्‍त हो जाती है तो मतदान कर्मी किसी से मिले नहीं ना ईवीएम मशीन लेकर किसी के पास ना जाए बात करने इस बात का विशेष ध्‍यान रखें। पुलिस अधीक्षक डॉ सिंह ने कहा कि मतदान कर्मी डयूटी के दौरान अपने किसी परिचित से नहीं मिलेगा ना उसके पास जाएगा। जिस स्‍थान पर आप रूके हो वही अपने साथ ईवीएम मशीन को साथ रखें। पुलिस अधीक्षक डॉ सिंह ने बताया कि लॉ एण्‍ड आडर की स्थिति बन सकती है सुबह और शाम के समय सभी पुलिस कर्मी इसका ध्‍यान रखें। उन्‍होंने कहा कि निर्वाचन डयूटी के दौरान पुलिस विभाग के किसी भी प्रकार की आवश्‍यकता बल की जरूरत हो तो समीपस्‍थ थाना प्रभारी को सूचित करें। उन्‍होंने कहा कि कौनसी पार्टी, थाना प्रभारी, सेक्‍टर प्रभारी है इन सब की सूची आपके पास होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक डॉ सिंह ने कहा कि सेक्‍टर पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी बिना बताए कही नहीं जाऐंगे अगर किसी प्रकार की इमरजेंसी हो तो अपने सेक्‍टर अधिकारी को बता के जाऐंगे। उन्‍होने कहा कि सभी मतदान कर्मी गम्‍भीरता पूर्वक डयूटी करें और किसी भी प्रकार की भीड व विवाद की स्थिति में तुरंत अपने सेक्‍टर पुलिस अधिकारी को सूचित करेंगे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag