- बोलेरो और कार हादसे में मां बेटे की मौत, इन्दौर शादी से खरगोन वापस लोटने पर घर के पास घटी घटना 3 गंभीर और 5 घायल

खरगोन खरगोन में सोमवार तड़के 3 बजे के करीब के नगर मे यह घटना तब घटी जब इंदौर से खरगोन शादी समारोह से यह परिवार वापस खरगोन लोट चुका था कि खरगोन घर के पास कुछ कदम दूरी पर यह घटना घट गई जिसमें अमीन पिता शब्बीर और ताज बानो पति शब्बीर की अस्पताल पहुंचाने पर मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इंदौर रेफर किया गया और कुछ घायलों में बच्चे भी शामिल है जिनका ज़िला चिकत्सालय में उपचार किया जा रहा है घटना स्थल पर प्रत्यदर्शियों के अनुसार बिस्टान रोड तिराहा पर ब्लोरो वाहन अपनी घर की ओर टर्न ले रही थी तब सामने से आ रही कार की भीषण टक्कर हो गई टक्कर इतनी भयावह रूप से थी कि बोलेरो और कार के पर छक्के उड़ गए और दोनों वाहनों की टक्कर के बाद दिशा पलट गई घटना स्थल पर घायलों को परिजनों की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया किंतु जिला चिकित्सालय में गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए केवल एक ड्यूटी डॉक्टर रेहान खान और कुछ अस्पताल स्टाफ की मदद से इलाज किया गया परिजनों ने आरोप लगाया कि जिला चिकित्सालय में गंभीर रूप से घायलों को ना तो समय पर उपचार मिल पाया और ना ही समय पर इंदौर रेफर करते समय 108 की व्यवस्था की गई अस्पताल पहुंचने़ के घंटे बाद भी जिला चकित्सालय में ना तो अस्पताल के सिविल सर्जन और अन्य डॉक्टर मौजूद नहीं रहे यही नहीं गंभीर रूप से घायलों को इन्दौर रेफर करने के बाद भी 108 वाहन घंटो बीत जानें तक समय पर नहीं पहुंच सकी परिजनों ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंचने पर इस कार सवार चालक कार के एयर बैग खुलने के कारण वह घटना स्थल से भाग गया और इसी कार में सवार दो अन्य घायल शराब के नशे मे बताए गए इंदौर से खरगोन शादी समारोह से लौटने पर घर के पास घटी घटना से परिवार में मातम छा गया वाहन दुर्घटना में असमां पिता सोनू 17, आयशा मुबारिक 40, सुनेश पति जावेद 25, आफरिन पति आवेश 24, इकरा पिता आवेश 3, ईकरा आवेश डेढ़, सामी जावेद 4 को इंदौर रेफर किया गया है, वही नजमा पति अमीन 35, अयान मुबारिक 15 साहित बच्चो का इलाज़ खरगोन में किया जा रहा है यह सभी संजय नगर निवासी होकर बोलेरो में सवार थे, जबकि कार सवार युवको की शिनाख्त नही हो सकी, उन्हें अज्ञात घायल के रुप में इंदौर भेजा गया है। असपताल में जमात इस्लाहुल मुस्लमीन के पूर्व सदर अलताफ आज़ाद और सदर आरिफ़ खान, जमात के नायब सदर नाजिम शेख,शाहिद खान,जमात अस्पताल कमेटी के अयाज़ खान, फिरोज़ पटेल,अबुबकर जिया, परिजनों एवम समाजजनों ने घायलों की मदद की मृतकों का अस्पताल मैं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया दोपहर 12 बजे खरगोन नगर के बड़े कब्रिस्तान में मृतकों को सुपुर्दे खाक किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन और अन्य लोग भी मोजूद थे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag