- बुजुर्ग ने खाया जहर तो गैरेज संचालक ने लगाई फांसी, युवक रह गया सोता का सोता, मौत

इन्दौर खुदकुशी और मौत के तीन अलग अलग मामलों में जहां बीमारी से परेशान एक बुजुर्ग ने जहर खाकर अपनी जान दे दी तथा एक गैरेज संचालक अज्ञात कारणों से फांसी के फंदे पर झूल गया वहीं एक युवक सोया तो फिर नहीं उठा उसकी मौत हो चुकी थी। देपालपुर थाना क्षेत्र में देव सिंह पिता मांगाजी उम्र अस्सी साल ने जहर खा लिया था। परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए एम वाय अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। देवसिंह के रिश्तेदार त्रिलोक के अनुसार वह काफी बीमार थे, उनके पेट में बहुत दर्द रहता था जिसके कारण वे काफी परेशान रहते थे। इसी वजह से शायद उन्होंने जहर खा लिया जिसके चलते उनकी मौत हो गई। वहीं परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में एक गैरेज संचालक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। घटना के समय वह घर में अकेला था उसका बच्चा स्कूल जबकि पत्नी बैंक गई थी। मृतक का नाम दीपक पिता बबन राव उम्र चवालीस वर्ष निवासी शंकर कुम्हार का बगीचा, परदेशीपुरा है। परिजनों के अनुसार वह पत्नी को तबीयत खराब होने का बोलकर अपने कमरे में चला गया और पत्नी अपने काम से बैंक गई । लौटने पर जब दीपक ने दरवाजा नहीं खोला तो उसकी पत्नी ने खिड़की से झांककर देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ था। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला जिसके चलते आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सका। उधर आजाद नगर थाना क्षेत्र में मोनू पिता दशरथ उम्र छब्बीस साल निवासी मयूर नगर की भी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार वह घर में सो रहा था जब उसे उठाया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag