- श्री बजरंग बाल मंडल ,वैदिक शिक्षा समाज कल्याण समिति धूमधाम से मनायेगा हनुमान जन्मोत्सव

ग्वालियर बजरंग बाल मंडल ,वैदिक शिक्षा समाज कल्याण एवं पर्यावरण गौ सेवा समिति द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन कर धूमधाम से मनायेगा हनुमान जन्मोत्सव मनायेगा। इस अवसर पर जहां मंगलवार 23 अप्रैल को हनुमान प्रकटोत्सव एवं रुद्र अभिषेक , बुधवार 24 अप्रैल को भव्य शोभा यात्रा एवं भव्य चल समारोह तथा गुरूवार 25 अप्रैल को भजन संध्या, छप्पन भोग, फूल बंगला व विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। जहां 23 अप्रैल मंगलवार को हनुमान प्रकटोत्सव एवं रूद्र अभिषेक तथा बुधवार 24 अप्रैल को सांय 4ः00 बजे भव्य शोभा यात्रा एवं भव्य चल समारोह का आयोजन किया जायेगा । वहीं गुरूवार 25 अप्रैल को सांय 6ः00 बजे से सिंगर सुरेश गहलोद उदयपुर एवं संजू पागल हापुड़ के द्वारा मधुर भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। हनुमान प्रकटोत्सव समारोह का समापन 25 अप्रैल गुरुवार को छप्पन भोग, फूल बंगला व विशाल भण्डारे के साथ होगा। उन्होंने बताया कि श्री बजरंग बाल मण्डल द्वारा श्री बालाजी महाराज का भव्य चल समारोह 24 अप्रैल 2024 बुधवार को सायं 4ः00 बजे से प्रारम्भ होगा जो कि शहर के विभिन्न मार्गो मैना बाली गली बालाजी दरबार से प्रारम्भ होकर इन्द्ररगंज चैराहा से दाल बाजार ,नया बाजार, लोहिया बाजार से ऊंट पुल, दौलतगंज, महाराजबाडा, सराफा बाजार, डीडवानाओली, गस्त का ताजिया, राम मन्दिर, से गिर्राज जी मदिर होते हुये मैना वाली गली मे समापन होगा। भव्य शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में श्री पीठाधीश्वर बाघंमबरी गद्दी लेटे हनुमान मंदिर संगम प्रयागराज के महंत श्री 108 बलबीर गिरी जी महाराज, राष्ट्रीय महांमत्री अखिल भारतीय संत समिति व गंगा महासभा पूज्य दंडी स्वामी श्री जितेन्द्रानंद सरस्वती महाराज के साथ ही श्री बालाजी मन्दिर मेंहदीपुर राजस्थान से श्री धीरजपुरी जी महाराज, ऋषिकेश हरिद्वार से स्वामी श्री आत्मानंद जी महाराज, लाल टिपारा गौशाला ग्वालियर के स्वामी श्री अच्युतानंद जी महाराज श्री दंदरौआ सरकार श्री 1008 रामदास जी महाराज, श्री देव प्रकाश गिरी महाराज (बरुआ बाबा) सहित कई अन्य महंत, संत व भक्तगण मौजूद रहेंगे। इस पूरे भव्य चल समारोह की मुख्य भूमिका श्री महादेव आर्ट ग्रुप सिरसा (हरियाणा) की झांकी में 12 फुट के नादिया एवं अघोरी शिव तांडव नृत्य रहेगा। वहीं भोपाल के प्रसिद्ध ढोल की प्रस्तुत्ति 21 ढोलो के साथ रहेगी एवं अन्य रूपों के साथ झांकीयों की प्रस्तुति भी रहेगी महत श्री गौरव जी महाराज ( प्रदेश महामंत्री ) अखिल भारतिय संत समिति धर्म समाज पुजारी संघ के द्वारा श्री हनुमान प्रकटोत्सव के अवसर पर आयोजित इन कार्यक्रमों में समाज और देश के कल्याण के लिये भगवान से प्रार्थना की परम्परा रही है इस वर्ष के अयोजन में श्री बंजरग बाल मण्डल ने पूरे अचंल व प्रदेश में सुख शांति, समृद्धि एवं रोग मुक्त प्रदेश रहे ऐसी प्रार्थना की है । पत्रकार वार्ता में गोकुल बंसल, धीरज शास्त्री , जेपी शर्मा आदि मौजूद थे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag