- बिना चुनाव लड़े सूरत सीट हारी कांग्रेस अब हुई सक्रिय

नई दिल्ली गुजरात मे सूरत से कांग्रेस के उम्मीदवार निलेश कुम्भानी का नामांकन रद्द होने से बीजेपी उम्मीरवार मुकेश दलाल की निर्विरोध जीत विवादों में आ गई है। इस सीट पर बचे 8 उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद अब इस मामले में कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। कांग्रेस का आरोप है कि अनुचित प्रभाव के चलते बीजेपी उम्मीदवार को विजय घोषित कर दिया गया है। कांग्रेस ने आयोग से मांग है कि इस सीट पर नए सिरे से चुनाव कराए जाएं। कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी कारोबारी समुदाय से डर गई जिस वजह से उसने सूरत लोकसभा सीट पर मैच फिक्सिंग का प्रयास किया है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के अन्याय काल में लघु, छोटे और मझोलो उद्यमियों और कारोबारी समुदाय परेशान है। इनके गुस्से ने बीजेपी को इतना डरा था कि बीजेपी ने सूरत लोकसभा सीट पर मैच फिक्सिंग की। हमारे चुनाव और लोकतंत्र, बाबासाहेब आंबेडकर का संविधान खतरे में है। ये हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण चुनाव है। कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों से मुलाकात कर मांग की कि सूरत में चुनाव प्रक्रिया दोबारा कराई जाए। सिंघवी ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि सूरत सीट पर चुनाव को स्थगित कर जल्द से जल्द दोबारा चुनाव कराए जाएं ताकि देश में एक संदेश जा सके कि कोई भी इस तरह से गलत प्रभाव डालकर चुनाव में लाभ नहीं उठा सका। सिंघवी ने कहा कि ये कोई ऐसा मामला नहीं है, जहां मामले पर चुनाव याचिका के जरिए फैसला होगा। उन्होंने कहा कि सूरत में चार प्रस्तावकों ने कांग्रेस उम्मीदवार को नॉमिनेट किया था, लेकिन चारों ने अपने हस्ताक्षरों को झुठला दिया। चारों ने इकट्ठे! ये कोई संयोग नहीं है। सिंघवी ने कहा कि हमारा उम्मीदवार कई घंटों तक गुमशुदा था और जब तक वह सामने आए तो पता चला कि बचे हुए सभी उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। हमारे उम्मीदवार का नामांकन खारिज कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अगर आप नहीं चाहते कि इस देश में चुनाव नहीं हो और आप चाहते हैं कि सूरत की सीट प्लेट में सजाकर दे दी जाए तो चुनाव कराने की जरूरत ही क्या है? बता दें कि गुजरात के सभी 26 लोकसभा सीटों पर सात मई को वोटिंग होनी है लेकिन सूरत सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार को निर्विरोध विजेता घोषित करने के बाद अब बाकी बची 25 सीटों पर वोटिंग होगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag