- अनियमितता पर दो केंद्रों को शोकॉज नोटिस

जबलपुर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की फसल लेने वाले किसानों को गुणवत्तापूर्ण कीटनाशक एवं खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा सोमवार को शहपुरा विकासखंड के कीटनाशक एवं खाद-बीज विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी कृषि पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी के नेतृत्व किये गये निरीक्षण के दौरान विक्रय प्रतिष्ठानों से वैध कीटनाशकों के सम्बन्ध में रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त की गई। विक्रेताओं को रिकार्ड संधारित करने निर्देशित किया एवं एवं सही दाम पर विक्रय किये जाने कि हिदायत भी दी गई। निरीक्षण में आदित्य कृषि केंद्र भेड़ाघाट, तक्ष कृषि केंद्र भेड़ाघाट, सार्थक सहायता कृषि सेवा केंद्र शहपुरा, पुनीत कृषि केंद्र शहपुरा में बिना प्रिंसिपल सर्टिफिकेट के कीटनाशक का भण्डारण पाये जाने पर विक्रय को प्रतिबंधित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवं तीन दिवस के अन्दर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। जवाब संतोष पूर्ण नहीं होने पर वरिष्ठ कार्यालय को लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही हेतु प्रकरण भेजे जाने की चेतावनी दी गई। कृषि अधिकारियों ने चंडोक मशीनरी शहपुरा, श्रीराम कृषि केंद्र, कमलेश कृषि केंद्र चरगंवा का भी निरीक्षण किया जहां रिकार्ड सही पाये गये। निरीक्षण में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी शहपुरा मेघा अग्रवाल एवं एग्रीकल्चर एक्सटेंशन ऑफिसर एस के परतेती, मुस्कान गायकवाड़, निधि भलावी उपस्थित थे। अनुविभागीय अधिकारी कृषि पाटन डॉ. इंदिरा त्रिपाठी ने किसानों से अपील की है कि कृषि आदान के क्रय करते समय विक्रेता से पक्का बिल अवश्य लें। विक्रेता के द्वारा बिल न देने से या निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर इसकी लिखित शिकायत करें। जिससे संबंधित पर त्वरित कार्यवाही की जा सके।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag