- कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप, सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड का आरोपी कर रहा है चुनाव प्रचार

चंडीगढ़ संगरूर से कांग्रेस के प्रत्याशी सुखपाल सिंह खैरा ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी व कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खैरा ने फोटो व वीडियो क्लिपिंग दिखाते हुए कहा कि सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड शामिल एक आरोपी मीत हेयर के विवाह में शामिल हुआ था और अब चुनाव प्रचार में दिखाई दे रहा है। उन्होंने इस मामले में मीत हेयर से जवाब मांगा है। सुखपाल खैरा ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने झकझोर कर रख दिया था लेकिन उसके हत्यारों को पंजाब सरकार का संरक्षण कोई दूसरी कहानी बयां कर रही है। खैरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के विधानसभा चुनाव में नशा व वीआईपी कल्चर को खत्म करने का वादा किया था लेकिन आज सच्चाई सबके सामने है। संगरूर में हाल ही में 21 लोग जहरीली शराब की भेंट चढ़ चुके हैं जबकि मीत हेयर तो कैमरे के सामने कह रहे हैं कि जब मांग रहती है तो उसकी पूर्ति कहीं न कहीं से हो जाती है। यही नहीं बदलाखोरी नीति के तहत मुख्यमंत्री भगवंत मान काम कर रहे हैं। कांग्रेस के दर्जनों नेताओं पर झूठे मामले दर्ज कर जेल भेज दिया है। खैरा ने कहा कि परमिंदर सिंह ढींढसा को टिकट नहीं देने से सुखबीर सिंह बादल का किरदार बेनकाब हुआ है और बादल ने अपना खुद का नुकसान किया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag