- चैत्री पूर्णिमा पर शाढ़ौरा में हुआ मारुति पशु मेले का शुभारंभ

अशोकनगर शाढ़ौरा स्थित टेकरी मंदिर पर चैत्री पूर्णिमा पर हर साल आयोजित होने वाले मारुति पशु मेले का शुभारंभ झंडा गाढक़र हुआ। धार्मिक आस्था व मान्यताओं से जुड़े मेला का शुभारंभ परंपरागत तरीके से किया गया। मंगलवार की सुबह नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे, वहां से ढोल नगाड़े के साथ झंड़ा लेकर पैदल चलकर टेकरी मंदिर तक गए। जहां टेकरी पर पूजा पाठ करने के बाद ठीक पहाड़ी के नीचे मैदान में मारुति पशु मेले का झंडा गाढ़ा गया। हर साल की तरह परंपरागत तरीके से लोगों की मौजूदगी में पूजा पाठ कर झंडा गढ़ा गया। यह मेला मनोरंजन एवं व्यवसाय के साथ धार्मिक आस्था से भी जुड़ा हुआ है। मेला में हर साल रामलीला का मंचन किया जाता है। इस बार भी 29 अप्रैल से रामलीला का मंचन होगा, जो 15 दिन तक चलेगी। इसी के साथ मेले में बड़ी संख्या में दुकानें लगेंगी। यह मेला क्षेत्र की आस्था का बड़ा केंद्र है। वहीं टेकरी मंदिर पर भी आकर्षक लाइटों से साज सज्जा की गई है। लोगों के मुताबिक यह मेल बरसों से लग रहा है। शुरुआती दिनों में यह केवल पशुओं की बिक्री और खरीदी व रामलीला के लिए चलता था, इसी वजह से इस मेले का नाम मारुति पशु मेला रखा गया। उसे वक्त आसपास के गांव के अलावा सटे हुए जिलों के लोग भी पशुओं की खरीदी बिक्री के लिए आते थे। लेकिन धीरे-धीरे यहां पर पशुओं की खरीदी बिक्री बंद हो गई।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag