- जून तक मुंबई की लोकल ट्रेनों के हर महिला कोच में होंगे टॉकबैक और सीसीटीवी

मुंबई रोजाना मुंबई की लोकल ट्रेन से सफर करने वाली महिलाओं के लिए जून के बाद लोकल ट्रेनों में सफर और आरामदायक हो जाएगा. इसके लिए रेलवे प्रशासन हर महिला कोच में टॉकबैक और सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रहा है. इससे महिलाओं की सुरक्षा और बढ़ेगी. दरअसल कुछ दिन पहले रेलवे पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने रेलवे की महिला यात्रियों का सर्वे कराया था. इसमें महिलाओं को यात्रा में होने वाली परेशानियों के बारे में पूछा गया. इनमें से कई महिलाओं ने कहा कि रात में और सुबह 6 बजे तक हर महिला डिब्बे में एक सुरक्षा गार्ड या पुलिस तैनात रहती है। इस सुविधा को और बढ़ाया जाए. 59 फीसदी महिलाओं की मांग है कि हर महिला डिब्बे में पुलिस के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा और टॉकबैक भी लगाया जाए. इसके मुताबिक मध्य और पश्चिम रेलवे में सीसीटीवी कैमरे और टॉकबैक लगाए जाएंगे. मध्य और पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेनों के 771 कोचों में से 606 कोचों में सीसीटीवी कैमरे पहले ही लगाए जा चुके हैं। बाकी कोचों में मई तक सीसीटीवी कैमरे और टॉकबैक लगाने के निर्देश दिए गए हैं. टॉकबैक में महिलाएं कोई भी समस्या होने पर सीधे ट्रेन के गार्ड से संपर्क कर सकती हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में महिलाओं के खिलाफ अन्याय और उत्पीड़न की घटनाएं बड़े पैमाने पर बढ़ी हैं। कुछ महीने पहले ही महिलाओं के डिब्बे में घुसकर उनसे मारपीट की दो घटनाएं हुईं। इसमें चलती ट्रेन के डिब्बे में घुसकर महिलाओं पर अत्याचार और मारपीट की घटनाओं से मुंबई हिल गई. इसके बाद से लोकल ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह के कदम उठाने की योजना बनाई जा रही है.

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag