- महाराष्ट्र में छगन भुजबल को उद्धव ठाकरे और शरद पवार के पक्ष में दिख रही सहानुभूति की लहर

। महाराष्ट्र की राजनीति में कभी बड़ा नाम छगन भुजबल का हुआ करता था। वक्त बदला तो छगन अपने आप में मगन हो गए। परिणाम ये हुआ कि राजनीति में उनका रसूख पहले जैसा नहीं रहा। अब एनसीपी में अजित पवार गुट के साथ हैं और उन्हे महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और शरद पवार के पक्ष में सहानुभूति की लहर दिखाई दे रही है। जब मंत्री छगन भुजबल से पूछा गया कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे एनडीए को कितना नुकसान पहुंचा रहे हैं? तो उन्होंन कहा कि शिवसेना और एनसीपी के टूटने से लोगों में उनके प्रति थोड़ी सहानुभूति है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एनडीए के लिए जीत उतनी आसान नहीं होगी जो 2014 और 2019 में मिली थी। तब 48 में से 41 सीटों पर जीत मिली थी। छगन भुजबल ने आगे कहा कि मगर पीएम मोदी की लीडरशिप पर भरोसा है और वो चाहते हैं नरेंद्र मोदी ही फिर से प्रधानमंत्री बनें। दरअसल, छगन भुजबल से जब पूछा कि राहुल गांधी ने कहा है कि अगर एनडीए को बहुमत मिला तो संविधान बदला जाएगा? 400 पार का नारे से एनडीए को नुकसान होगा? इसपर छगन भुजबल ने कहा- लोगों को लग रहा है 400 पार का नारा संविधान बदलने के लिए दिया जा रहा है। कर्नाटक के एक सांसद भी बोल चुके हैं कि संविधान बदलेंगे, लेकिन पीएम मोदी खुद कह रहे हैं कि हमारा संविधान इतना मजबूत है कि खुद डॉ। भीमराव अंबेडकर भी इसे नहीं बदल सकते। हालांकि, फिर भी ये प्रचार अभी भी चल रहा है। इसका क्या प्रभाव पड़ेगा ये तो बैलेट बॉक्स और ईवीएम के खुलने पर ही पता चलेगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag