- रविन्द्र सिंह भाटी और हरीश चौधरी को जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद पुलिस अलर्ट

जयपुर बाड़मेर लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी और बायतू के कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को मिली धमकियों के बाद पुलिस अलर्ट है। बता दें कि दोनों ही नेताओं को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिली थीं। जिसके बाद भाटी के समर्थकों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच में जुट गई है। वहीं बाड़मेर लोकसभा सीट लोकसभा चुनाव में चर्चा का विषय बनी रही। जिसका बड़ा कारण है यहां के निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी। विधानसभा चुनाव में रविन्द्र सिंह भाटी बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़कर विधायक बने थे। बाद में उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी निर्दलीय ताल ठोककर इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है। 26 साल के भाटी युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं। उनकी रैलियों में उमड़ी भीड़ को देखकर राजनीतिक विशलेषक भी हैरान हैं। सोशल मीडिया के जरिए रविन्द्र सिंह भाटी को जान से मार देने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद सनसनी फैल गई। गौरतलब है कि धमकी रोहित गोदारा कपुरीसर के एकाउंट से दी गई थी। उसके कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर ही बायतू विधायक हरीश चौधरी को लेकर भी धमकी दी गई थी। यह धमकी किसी वीपी बन्ना 004 के एकांउट से दी गई थी। साइबर एक्सपर्ट की टीम इन मामलों की जांच में जुटी है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag