- शादी का झांसा दे युवती से 7.45 लाख की ठगी, आरोपी फरार

गाजियाबाद राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटी में रहने वाली युवती को मेट्रिमोनियल साइट के जरिये युवक से नजदीकी बढ़ाना महंगा पड़ गया। उसने खुद को दिल्ली के सरकारी अस्पताल में चिकित्सक बताते हुए शादी का झांसा दिया। फिर युवती से 7.45 लाख की ठगी करके फरार हो गया। मामले में पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती ने बताया कि 18 मार्च 2022 को उनकी मुलाकात मेट्रिमोनियल साइट के जरिये ज्वालापुर हरिद्वार के मनोज कुमार से हुई थी। आरोपी ने खुद को दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में चिकित्सक बताया। इसके बाद उसकी मुलाकात का सिलसिला शुरू हो गया। ड्यूटी पर जाने के बारे में जब युवती पूछती तो वह कहता कि उनकी विभागीय जांच अभी चल रही है जिसकी वजह से थोड़ी समस्या हो रही है। जल्द ही बहाल हो जाऊंगा तो ड्यूटी शुरू हो जाएगी। आरोपी ने इसी का बहाना बनाकर उनसे कहा कि उनको कुछ पैसे ही जरूरत है। यदि वह मदद कर दें तो वह उनको बहाली होते ही चुका देगा। उसकी बातों में आकर युवती ने कुछ नकद तो कुछ खाते में कई बार में उसको 7.45 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद भी आरोपी और पैसे की मांग कर रहा था। शादी के लिए कहने पर वह बोलता था कि बहाली होने के बाद वह शादी करेगा। जब उन्होंने आरोपी से अपने पैसे की मांग की तो उसने संपर्क तोड़ दिया। इसके बाद उसके बारे में पता किया तो पता चला कि आरोपी इसी तरह की प्रोफाइल बताकर कई युवतियों से ठगी कर चुका है। एसीपी रवि कुमार ने बताया कि जांच कराई जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag