- दो भाइयों से 3.40 लाख रुपए की ठगी

पटना पटना के दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी मोड़ मोड़ निवासी सतेंद्र नाथ चौधरी और उनके छोटे भाई जितेंद्र नाथ चौधरी से एक दिन में साइबर अपराधियों ने करीब 3.40 लाख रुपए ठग लिये। सतेंद्र सोना कारोबारी के यहां ड्राइवर हैं जबकि जितेंद्र एलआईसी एजेंट हैं। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाने में केस दर्ज हुआ है। सतेंद्र ने बताया कि 25 अप्रैल को इस नंबर 8764557789 से सुबह के 11 बजे के करीब कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपका नंबर आरा के एक सोना दुकानदार से मिला है। हम लोगों के पास दुबई का सोना आया है। वो सस्ता मिल रहा है। पैसा भी हम लोग किस्त में ले लेंगे। उसनेमुझे सोना के बिस्किट का फोटो भेजा और कहा कि बुकिंग के हिसाब से अमाउंट भेजना होगा। डिलीवरी अगले दिन हो जाएगी। लालच में आकर मैंने 10 बिस्किट का ऑर्डर कर दिया। 40 हजार रुपए पेमेंट के लिए यूपीआई स्कैनर भेजा। ऐसा करते ही मेरे मोबाइल पर 2 मैसेज आये। पहले 40 हजार और दूसरा 1.70 लाख कटने का मैसेज मिला। उसके बाद से ही ठग का फोन बंद है। वहीं दूसरे भाई जितेंद्र ने बताया कि मैंने किसी साइट से पटना में जमीन का रेट लिया था। उसके बाद 25 अप्रैल को एक शख्स ने फोन करके कहा कि बिहटा सरमेरा रोड पर सोसाइटी की जमीन है जो किसी विवाद में फंसी है। अगर जमीन लेना चाहते हैं तो 40 लाख की जमीन मात्र 7 से 8 लाख में मिल जाएगी। ठगों ने जमीन का नक्शा भी भेज दिया और कहा कि एक पार्टी ने इसी प्लॉट के लिए एडवांस 3.70 लाख दिया था। लेकिन अब वह मुकर रहा है। आप 1.30 लाख देकर एग्रीमेंट करा लीजिए। हम आपको लोन दिला देंगे। फिर आप 3.70 लाख लौटा देना। लालच में आकर मैंने उनको पैसा भेज दिया। उसके बाद से मोबाइल नॉट रीचेबल है। ठगी का एहसास होने पर साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में साइबर थानाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। दोनों नंबरों के लोकेशन की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर ली जाएगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag