- तिहाड़ प्रशासन माना, सुनीता केजरीवाल कर सकेंगी पति से मुलाकात

नई दिल्ली आम आदमी पार्टी ने जानकारी दी है कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुनीता केजरीवाल को पति सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने की अनुमति प्रदान कर दी है। इससे पहले पार्टी द्वारा बताया गया था कि सीएम केजरीवाल की पत्नी को पति से मुलाकात की परमिशन तिहाड़ जेल प्रशासन नहीं दे रहा है। गौरतलब है कि आप ने 28 अप्रैल को दावा किया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को मुलाकात करने की परमिशन नहीं दी जा रही है। इस पर तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना था कि सीएम केजरीवाल से आप के दो नेताओं की मीटिंग पहले से ही तय है, इसके बाद ही सुनीता केजरीवाल को मिलने का वक्त दिया जा सकता है। इसके बाद ही सोमवार को आप ने बताया कि तिहाड़ प्रशासन ने केजरीवाल की पत्नी सुनीता को तिहाड़ जेल में उनसे मिलने की अनुमति प्रदान कर दी है। इस संबंध में तिहाड़ सूत्र कहते हैं कि हम सिर्फ नियमों का पालन करते हैं, किसी से मुलाकात से इनकार करने का सवाल ही नहीं उठता है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag