- अमेठी और रायबेली सीट को लेकर कांग्रेस में सस्पेंस बरकरार

लखनऊ लोकसभा चुनाव-2024 के लिए दो चरणों का मतदान हो चुका है। अब तीसरे चरण के लिए सात मई को होने वाले मतदान के लिए सियासी पारा चढ़ गया है। उत्तरप्रदेश की ज्‍यादातर सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन अपने उम्‍मीदवारों का ऐलान कर चुका है। लेकिन कुछ सीटों को लेकर अब भी सस्‍पेंस है। अमेठी और रायबरेली सीट पर कांग्रेस ने अभी तक उम्‍मीदवार घोषित नहीं किया है वहीं कैसरगंज सीट पर बीजेपी अब तक असमंजस में है। इन सभी सीटों पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। 26 अप्रैल से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। तीन मई अंतिम तारीख है। सोमवार को अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। अमेटी से कांग्रेस राहुल गांधी के उतरने की तैयारी में है। पहले कहा जा रहा था कि वायनाड में मतदान तक अमेठी से राहुल की उम्‍मीदवारी का ऐलान रुका है। राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से उम्‍मीदवार हैं। इस सीट पर दूसरे चरण में मतदान हो चुका है लेकिन अब तक अमेठी से कांग्रेस उम्‍मीदवार का नाम घोषित नहीं हुआ है। अमेठी गांधी परिवार की परम्‍परागंज सीट रही है। इस सीट पर फिरोज गांधी से लेकर संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी तक प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं। हालांकि 2019 के चुनाव में बीजेपी की स्‍मृति ईरानी ने राहुल गांधी को इस सीट से हराया था। स्‍मृति इस चुनाव में भी अपनी भारी जीत के दावे के साथ बार-बार राहुल गांधी को यहां से चुनाव लड़ने के लिए ललकार रही हैं। कांग्रेसी भी चाहते हैं कि अमेठी सीट से राहुल गांधी लड़ें ताकि सियासी गलियारों में इन चर्चाओं पर विराम लगे कि गांधी परिवार ने उत्तरप्रदेश छोड़ दिया है। वहीं रायबरेली सीट पर भी कांग्रेस कश्माकश में है। रायबरेली भी गांधी परिवार की परम्‍परागत सीट रही है। यहां से सांसद रहीं सोनिया गांधी के राज्‍यसभा में चले जाने से रयबरेली से उम्‍मीदवारी को लेकर तरह-तरह की अटकलें चल रही हैं। इस इंतजार में बीजेपी भी उम्मीदवार घोषित नहीं कर रही है। इस सीट से कभी प्रियंका गांधी का नाम चल रहा है तो कभी कांग्रेस के मलिकार्जुन खड़गे का। पिछले दिनों खड़गे ने यह कहकर चर्चाओं को और हवा दे दी थी कि कांग्रेस, अमेठी और रायबरेली में सरप्राइज देगी। फिलहाल कांग्रेसी और भाजपाई भी कांग्रेस के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। उधर, उत्तरप्रदेश की कैसरगज सीट पर बीजेपी का असमंजस भी खत्‍म नहीं हुआ है। इस सीट से वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह के टिकट को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे बृजभूषण को अदालत से राहत नहीं मिली है। ऐसे में कहा जा रहा है कि बीजेपी उनके परिवार के किसी सदस्य या किसी करीबी को टिकट दे सकती है। कई लोगों का कहना है कि बृजभूषण की दावेदारी अभी पूरी तरह से खत्‍म नहीं हुई। बीजेपी इस सीट पर फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!
)
  • 2024-05-16 18:34:25

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag