- ईपीएफ से जुड़ी समस्याओं का शिविर लगाकर किया गया समाधान

कटनी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन जबलपुर द्वारा शहर में कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए आज दिनांक 29 अप्रैल 2024 सोमवार को प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक नगर निगम कार्यालय कटनी में शिकायत निवारण अदालत निधि आपके निकट 2.0 के तहत शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में जबलपुर क्षेत्रीय ईपीएफओ आयुक्त राकेश सहरावत द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारीयों को संबोधित करते हुए विभिन्न निर्देश दिए एवम सभी की समस्याओं को समक्ष में सुनकर यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को के दिए। इसके साथ साथ प्रत्येक माह ईपीएफ मासिक अंशदान प्रत्येक माह की 15 तारीख के पूर्व जमा करने , शत प्रतिशत कर्मचारियों का केवाईसी कर मोबाइल नंबर आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा पासबुक एवम सेवा अभिलेखों में एक जैसा नाम करने, मृत्यु प्रकरणों का तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। उपस्थित विभिन्न 117 कर्मचारियों द्वारा ई.पी.एफ से जुड़ी समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किए है। उक्त शिविर के दौरान आईएस मरावी जिला नोडल अधिकारी/प्रवर्तन अधिकारी, उपायुक्त पी के अहिरवार, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, प्रभारी स्वास्थ अधिकारी संजय सोनी, सहायक राजस्व अधिकारी सागर नायक अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag