- डीएम ने जनपद में घटित दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के सम्बन्ध बैठक कर दिए दिशा निर्देश

ललितपुर मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में सम्मिलित जनपद में घटित दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाये जाने के सम्बन्ध में 29 अप्रैल को कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तृतीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न की गयी। सर्वप्रथम एनएचएआई की समीक्षा की गयी। इस बैठक में पीडी एनएचएआई झासी एवं सागर पिछली कई बैठकों सें अनुपस्थित होने के कारण डीएम द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये उपरोक्त दोनों के विरूद्व चेतावनी पत्र जारी करने हेतु अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया। अध्यक्ष द्वारा लोक निर्माण विभाग को परिवहन विभाग द्वारा 05 लाख रू उपलब्ध कराये गये बजट की समीक्षा भी की गयी। इस बैठक के दौरान बताया गया कि समस्त दुर्घटना वाले समस्त चौराहो पर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विज्ञापनों को होडिंग / बोर्ड के माध्यम से प्रदशित किया जाये जिससे वहां पर जनमानस विशेषकर दो पहिया एवं ट्रक्टर ट्राली चालकों को संवेदीकृत कर दुर्घटनाओं पर रोक लगायी जा सके। कृत कार्यवाही की मैपिंग यातायात विभाग द्वारा पृथक रूप से करते हुये आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। अध्यक्ष द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, को निर्देशित किया रोड सेफ्टी क्लब के माध्यम से छात्रों, अभिभावकों एवं जनमानस के माध्य सड़क सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाये, जिसमें विशेष रूप से 18 वर्ष से कम आयु के युवा वर्ग द्वारा वाहन न चलाये जाने हेतु जागरूक किया गया। क्लब के माध्यम से नुक्कड नाटको का आयोजन कर आमजन मानस को भी जागरूक किया जाये। समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित रैली एवं भाषण व अन्य प्रतियोगिताये आयोजित करायी जाये। उप मुख्यचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य जांच कार्ड के निर्धारित प्रारूप पर समस्त व्यवसायिक एवं निजी वाहन चालकों की नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच करायी जाये एवं गोल्डन आवर बढाने हेतु मार्गो पर स्थित ब्लाॅक स्पोर्टस पर एम्बूलेन्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। अध्यक्ष द्वारा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ट्रैक्टर ट्रालियों के विरूद्व भी अभियान चलाया जाये । इस अभियान में यह सुनिश्चित किया जाये कि ट्रैक्टर ट्रालियों का उपयोग सवारियों को बैठाने में ना किया जा रहा हो, इसका भी परीक्षण कर रैट्रोरिफलेटिव टेप लगाया जाये। अध्यक्ष द्वारा 22 अप्रैल से 04 मई तक चल रहे सडक सुरक्षा पखवाडा के अन्तर्गत अपने विभाग से सम्बन्धित कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक पूर्ण करने हेतु समस्त विभाग को निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी यातायात, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, यात्रीकर अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी लोक निर्माण विभाग, यातायात निरीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, रोड सेफ्टी क्लब, एनएचएआई प्रबंधक, नरेन्द्र सिंह एनआईसी एवं अन्य उक्त बैठक में उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag