- हँसरी कांड में दर्ज एफआईआर की सही विवेचना कराने के सम्बंध में भीम आर्मी ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर थाना मडाबरा के ग्राम हँसरी में गत 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के दौरान निकाला जा रहा था। इसी दौरान गांव में रहने वाले दबंग प्रबृत्ति के विपक्षियों ने उपद्रव मचाया, जिस पर मामला पंजीकृत कराया गया था। आरोप है कि कार्यवाही से आक्रोशित विपक्षियों ने भी भीमआर्मी के साथ अन्य ग्रामीणों पर द्वेषवश फर्जी मामला पंजीकृत कराया था। इसलिए उक्त मामले की जांच निष्पक्ष रूप से अपर एसपी से कराए जाने बाबत एसपी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग उठाई। एसपी के नाम दिए गए ज्ञापन में भीम आर्मी ने अनुरोध किया है कि 14 अप्रैल को अहिरवार समाज द्वारा डॉ भीम रॉवअम्बेडकर जी की मनाई जा रही जयंती के परिपेक्ष्य में ग्राम हसरी में समर्थकों द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था। इसके दौरान कुछ आसामान्य तत्व के द्वारा शोभा यात्रा को रोक कर हमला किया गया, जिसमें एक दर्जन से अधिक अहिरवार समाज के ग्रामीण घायल हो गये थे। उक्त मामले की एफआईआर संख्या 44/24 थाना मडावरा में दर्ज कराई गयी थी। विपक्षीगणो के उपर मुकदमें से विपक्षीगण बोखला गये और अहिरवार समाज के लोगो के उपर मनगढ़ंत कहानी बनाकर अहिरवार समाज के उपर झूठी एफआईआर दर्ज करा दी, जिसमें आठ लोगो के नाम दर्ज किये गये। जिसकी एम.आई.आर संख्या 48/24 थाना मडावरा में दर्ज है। उक्त मामले की विवेचना अपर पुलिस अधीक्षक से सही-सही जॉच कराकर दोषियो के खिलाफ़ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाय। इसके साथ ही भीम आर्मी ने निर्दोषों को कार्यवाही से मुक्त करने की मांग उठाई है। दिए गए ज्ञापन पर जिलाध्यक्ष भदौरिया, बिक्रम अहिरवार, रामचरन, सुखराम, सौरभ गौतम अर्जुन सिंह सहित करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर बने है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag