- निगमायुक्त श्री सिंह ने किया विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण, स्वच्छता में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में कचरा वाहन चालकों द्वारा की जा रही लापरवाही की शिकायत मिलने पर नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने लक्कड़खाना डिपो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए की कचरा संग्रहण वाहन सुबह 6ः00 से 7ः00 बजे तक हर हालत में अपने-अपने वार्डों में पहुंचकर कचरा एकत्रित करना शुरू कर दें। इस कार्य में लापरवाही बरतने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने सोमवार की सुबह लक्कड़ खाना पुल स्थित नगर निगम के डिपो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सख्त निर्देश दिए की हर हालत में सुबह 6ः00 से 7ः00 बजे के बीच टिपर वाहन एवं सेकेंडरी वाहन अपने-अपने निर्धारित स्थानों पर पहुंचकर कचरा कलेक्शन शुरू कर दें। जो ड्राइवर एवं कर्मचारी बिना बताए गायब मिले उनका तत्काल वेतन काटा जाएगा। इसके बाद निगमायुक्त श्री सिंह ने गोल पहाड़ियां स्थित नवग्रह कॉलोनी सेक्टर नंबर-2 का निरीक्षण किया। वहां पर 15वे वित्त के तहत बिछाई जा रही सीवर लाइन का निरीक्षण किया गया। जिसमें निर्देश दिए गए की कार्य पूर्ण उपरांत रोड रेस्टोरेशन कराया जाए तथा निर्माण में उपयोग हो रही सामग्री का परीक्षण करना भी सुनिश्चित किया जाए एवं पेयजल व्यवस्था के संबंध में संबंधित वाल्वमैनांे से चर्चा कर उनको निर्देशित किया कि समय अनुसार वाल्वांे को खोलें एवं क्षेत्र वासियों को स्वच्छ जल प्रदाय करें। इसके बाद निगमायुक्त श्री सिंह ने गिरवाई पुलिस चौकी के पास स्मार्ट सिटी द्वारा बनाये जा रहे नवीन कचरा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री श्रीकांत कांटे, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव, डॉ. अनुज शर्मा, नोडल अधिकारी वर्कशॉप श्री शैलेन्द्र सक्सैना, सहायक यंत्री श्री केसी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag