- टी20 विश्व कप के लिए आज भारतीय टीम की घोषणा कर सकती है बीसीसीआई !

मुम्बई जून में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम की घोषणा बुधवार एक मई को हो सकती है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीसीआई) चयन समिति के सदस्य इस मामले में बीसीसीआई सचिव जय शाह से से भी मिलेंगे। इस दौरान दूसरे विकेटकीपर के साथ ही टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के स्थान को लेकर भी चयन समिति की बैठक में बात होगी। बीसीसीआई को टीम की घोषणा अब जल्द से जल्द करनी है क्योंकि उसे अब तय समयसीमा के अंदर आईसीसी को भी जानकारी देनी है। टीम की कप्तानी रोहित ही संभालेंगे। वहीं दूसरे विकेटकीपर के लिए केएल राहुल और संजू सैमसन में मुकाबला है। ये भी कहा जा रहा है कि 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के दौरान केवल 20 के औसत और लगभग 135 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले सैमसन को केवल एक अच्छे आईपीएल सत्र के आधार पर ही टीम में शामिल नहीं किया जा सकता। वहीं राहुल के मामले में यह कहा जा सकता है कि कोचिंग स्टाफ का एक सीनियर सदस्य निश्चित रूप से उन्हें शामिल कराने के लिए हर संभव प्रयास करेगा पर ये भी कहा जा रहा है कि राहुल का खेलने का अंदाज टी20 क्रिकेट के लिए ठीक नहीं है। हालांकि धीमी कैरेबियाई पिचों पर उन्हें अब भी 5वें या छठे नंबर पर सैमसन से बेहतर माना जाता है। वहीं एक अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है जबकि ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग का मौका नहीं मिला है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag