- जमीन विवाद पर भतीजों ने की चाचा की बेरहमी से हत्या

शाहजहांपुर शाहजहांपुर के सिंधौली ब्लाक के बरौरा में जमीन के विवाद में भतीजों ने चाचा को कुल्हाड़ी से काट डाला और तमंचे से दो गोलियां भी मारीं। भतीजे लाठी लेकर चाचा के शव के पास बैठे रहे। मीडिया द्वारा पुलिस को जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की। हत्या के बाद भतीजे फरार हो गए। बरौरा गांव के लेखराज अविवाहित थे जबकि उनके भाई के पांच बच्चे हैं। लेखराज और उनके भाई के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। लेखराज अपने हिस्से की जमीन रिश्तेदारों को देना चाहते थे जिससे उनके भतीजे लेखराज से नाराज रहते थे। बताया जा रह है सोमवार शाम भतीजों ने लेखराज को घेर लिया और जमीन उनके नाम करने को कहा। चाचा लेखराज ने इनकार किया तो भतीजों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। आसपास के लोग उसकी चीखें सुनते रहे, लेकिन किसी की लेखराज को बचाने की हिम्मत नहीं हुई। चाचा भतीजों के नाम जमीन लिखने से इनकार करता रहा तो धारदार हथियार से भतीजों ने चाचा पर ताबड़तोड़ वार किए। इसके बाद तमंचे से चाचा पर दो गोलियों भी दांगी जिसके बाद लेखराज ने दम तोड़ दिया। भतीजे चाचा की लाश के पास ही लाठी-डंडे लेकर बैठ गए। गांव में किसी की हिम्मत लेखराज की लाश तक जाने की नहीं हुई। सिंधौली ब्लाक के बरौरा गांव में लोगों ने देखा और सुना भी, लेकिन भतीजों की दरिंदगी देखकर भी आसपास के लोग आंख, कान बंद किए रहे। यह घटना सोमवार शाम साढ़े छह बजे की है। रात 11 बजे पुलिस गांव तब पहुंची, जब मीडिया को भनक लगी। पुलिस के आने की जानकारी लगते ही वह फरार हो गए। बताया जा रहा है दो दिन पहले ही लेखराज और वीरेश की बहन घर पर आई हुई थी। उन्होंने लेखराज से जमीन का बैनामा अपने भांजे के नाम करने को कहा था। सूत्रों की माने तो लेखराज भांजों के नाम जमीन बैनामा करने के लिए तैयार थे। दो दिन बाद जमीन भांजों के नाम करना थी। भाई के बेटों ने अपने हिस्से की जमीन जाते देखी तो आगा बबूला हो गए और गुस्से में सोमवार को लेखराज की नृशंस हत्या कर दी। हत्या की सूचना के बाद जब कोतवाल धर्मेंद्र गुप्ता मौके पर पहुंचे तो वहां केवल लेखराज के घर में उनकी लाश पड़ी मिली। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!
)
  • 2024-05-16 18:34:25

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag