- कम कीमत मिलने से गुस्साई मॉ की शिकायत के बाद खुला लुटेरी दुल्हन का राज

राजस्थान में पकड़ाई भोपाल की लुटेरी दुल्हन, झालावाड़ में बनाया था तीसरा शिकार झालावाड़ से भाग नहीं सकी तब मॉ ने कराई थी एफआईआर राजधानी की जहांगीराबाद थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गिरोह का पर्दाफाश कर आरोपी महिला को राजस्थान के झालावाड़ से गिरफ्तार किया है। लुटेरी दुल्हन की मॉ ने उसकी तीसरी शादी झालावाड़ में कराई थी, लेकिन मौका न मिलने के कारण लुटेरी दुल्हन वहॉ से भाग नहीं पा रही थी, वहीं मॉ को भी इस शादी की पूरी कीमत नहीं मिली थी। इससे गुस्साई लुटेरी दुल्हन की मॉ ने जहॉगिराबाद थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराते हुए अपनी बेटी को बेचे जाने का अन्य महिला पर सनसनीखेज आरोप लगाया। पुलिस ने जब गुमशुदा महिला को बरामद करते हुए जॉच की तब लुटेरी दुल्हन गिरोह का राजफाश हो गया। पुलिस के मुताबिक थाना इलाके में स्थित बैंक कॉलोनी अशोका गार्डन में रहने वाली ललिता मानेकर पत्नी यशवंत मानेकर (45) ने बीती 13 अप्रैल को थाने आकर बताया था कि उसकी बेटी सरिता महाजन पत्नी सुभाष महाजन (28) निवासी मोहिनी भवन यादव मोहल्ला बरखेड़ी अचानक गायब हो गई है। सरिता ने अपनी दो बेटियों गायत्री (7) व पूजा (5) को ललिता मानेकर के पास छोड़ दिया था। मॉ की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी कायम कर जांच शुरु की। पुलिस ने सरिता के मोबाइल की लोकेशन ट्रैक की, जो कि झालावाड़ के एक गांव में मिली। बाद में ललिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी सरिता को राजस्थान में डेढ़ लाख रुपए में बेचा गया है। उसके बयानो के आधार पर पुलिस ने एक संदेही महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उस महिला ने पुलिस को बताया कि बेटी के लापता होने की रिर्पोट लिखवाने वाली ललिता मानेकर ने खुद अपनी बेटी की शादी सोहेल नामक व्यक्ति के जरिये थाना बकानी, जिला झालावाड़ में सोनू शर्मा नामक युवक से कराई है। इतना ही नहीं पुलिस को यह भी पता चला कि लापता सरिता की अब तक तीन शादियां भोपाल, हरदा व झालावाड़ में हो चुकी हैं। उसके साथ शामिल लोग उसकी नोटरी कराकर शादी करवा देते हैं। दुल्हन शादी करके जिस घर में जाती थी। वहां कुछ दिन ठीक से रहती थी फिर बहाने बनाकर निकल जाती थी। इतने में काम नहीं हुआ तो पेट दर्द या अन्य कोई बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हो जाती थी इसके बाद अस्पताल से फरार हो जाती थी। इसके बाद पुलिस टीम ने बकानी, जिला झालावाड़ पहुंचकर लापता सरिता को बरामद कर लिया। आगे की पूछताछ में सामने आया कि गुमशुदा सरिता महाजन ने अपना असली नाम बदलकर गुंजन नाम के आधार कार्ड के दस्तावेज पेश कर नोटरी कराकर सोनू शर्मा से शादी की थी। गिरोह की अन्य सदस्य सुनीता लड़के वालों के सामने लड़की की मौसी बनी थी। उसने अपना नाम सुनीता की जगह अनीता बताया था। संदेही सोहेल ने अपना नाम बदलकर राकेश रख लिया था। वह लड़के वालों के सामने लड़की का भाई बनकर बन गया था। गिरोह के सदस्य सोहेल, ललिता व संदेही सुनीता लड़कों की तलाश कर मोटी रकम में सौदा तय करते थे। बाद में नोटरी से शादी करवा देते थे। इस बार भी महिला सगरना ने गिरोह की महिला को डेढ़ लाख रुपए में राजस्थान में बेच दिया था। प्लानिंग के मुताबिक दुल्हन को कुछ दिनों बाद बहाना बनाकर लौट आना था, लेकिन राजस्थान से लौटने का उसे मौका नहीं मिला। गिरोह ने सोनू से डेढ़ लाख रुपए लेकर सरिता से शादी कराई थी। जिसमें से 24 हजार रुपए ललिता को मिले थे। कम पैसै मिलने से भी ललिता नाराज थी, इस कारण भी उसने सरिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद दुल्हन की मां ने जहांगीराबाद थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। वहीं थाना बकानी जिला झालावाड़ पुलिस ने सोनू शर्मा की रिपोर्ट पर इंदर सिंह गुर्जर निवासी बकानी जिला झालावाड़, सरिता महाजन व सुनीता ठाकुर के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत व धमकी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। राजस्थान पुलिस गिरोह की सरगना सुनीता ठाकुर उर्फ अनीता (39) निवासी शीतल सिटी कॉलोनी मंडीदीप रायसेन, दुल्हन सरिता महाजन (28) निवासी यादव मोहल्ला बरखेड़ी व संदेही सोहेल खान उर्फ

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!
)
  • 2024-05-16 18:34:25

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag