- माकपा ने मुख्यमंत्री से की कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की अपील

भोपाल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर ध्यान देने की बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की है। माकपा ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि भोपाल में आठ साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न और मुख्यमंत्री के गृह नगर में एक आश्रम में करीब एक सैंकड़ा बच्चों के साथ अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न की घटनाएं सामने आने के बाद भी प्रदेश के मुख्यमंत्री का काम सिर्फ भाजपा के लिए वोट मांगना रह गया है। इसके साथ ही आगे कहा गया है कि प्रदेश के मुखिया प्रदेश की जनता के प्रति अपनी जवाबदेही को भूल गए हैं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव जसविंदर सिंह ने उक्त बयान जारी करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री तो यह भी नहीं कह सकते हैं कि संबंधित विभाग के मंत्री को आदेशित कर दिया गया है क्योंकि गृह मंत्रालय भी उन्हीं के पास है। सचिव जसविंदर सिंह ने कहा कि इन अमानवीय कृत्यों में भी भाजपा साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण को ही देखती है, संभव है भाजपा बलात्कारी अपराधियों को बचाने की कोशिश कर रही हो। माकपा ने बच्चों की सुरक्षा, उन्हें शारीरक और मानसिक पीड़ा से बाहर निकालने के साथ ही अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!
)
  • 2024-05-16 18:34:25

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag