- आनलाइन फर्जीवाड़ा से बचने के लिए नोटिस में उपभोक्ता को हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 09641988795 दिया गया

वाट्सअप नंबर पर भेज रहे फर्जी सूचना - जालसाजी करने के लिए नया पैतरा अपनाया मंत्रालय से बिजली बंद करने का फरमान तो घबराएं नहीं, सावधान रहें उपभोक्ता भोपाल। बिजली वितरण कंपनी की तरफ से अभी तक अधिकृत बिजली बिल बकाया का नोटिस उपभोक्ताओं को जारी होता है लेकिन आनलाइन ठगी करने वालों ने उपभोक्ताओं से जालसाजी करने के लिए नया पैतरा अपनाया है। अब उपभोक्ता के मोबाइल पर बिजली मंत्रालय का नोटिस भेजा जा रहा है। जिसमें बीते माह का बिजली बिल अपडेट नहीं होने की सूचना देते हुए बिजली कनेक्शन काटने की जानकारी दी जा रही है। नोटिस में उपभोक्ता को हेल्पलाइन मोबाइल नंबर 09641988795 भी दिया गया है। उपभोक्ता को दहशत देने के लिए जालसाज नोटिस में बिजली कनेक्शन रात 9 बजे काटने की बात लिख रहे हैं। यह पत्र जारी करने वाले ने नीचे बकायदा मुहर लगाई है और पदनाम चीफ इलेक्ट्रिसिटी आफीसर लिखा है। कैसे समझे असली -नकली में अंतर किसी भी सरकारी नोटिस में पत्र क्रमांक विभाग की तरफ से इंगित होता है। जारीकर्ता अधिकारी की पदनाम और नाम का उल्लेख स्पष्ट किया जाता है। पत्र में विभाग का पता स्पष्ट इंगित होता हैं इसके अलावा जारी होने की दिनांक दी जाती है। वाट्सअप मीडिया में जो नोटिस जारी हुआ है इसमें ऐसा कुछ नहीं है। कभी भी नोटिस मोबाइल वाट्सअप पर जारी नहीं करती है इस संबंध में अधीक्षण यंत्री शहर संजय अरोरा ने बताया कि बिजली वितरण कंपनी कभी भी नोटिस मोबाइल वाट्सअप पर जारी नहीं करती है। पत्र सरकारी होता है जिसमें मुहर और अधिकारी का पदनाम साफ दर्ज होता है। कंपनी के अधिकृत एसएमएस के जरिए ही उपभोक्ता को बिजली बिल संबंधी संदेश भेजा जाता है। सबसे खास बात कि बिल अपडेट करने संबंधी कोई नोटिस नहीं जारी होता है और ना ही बिजली कनेक्शन काटने की समय का उल्लेख होता है। कभी भी बिजली विभाग डिस्कनेक्शन की कार्रवाई भी करता है तो वह दिन के समय में ही करेगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag