- स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाला पकड़ाया, समर्थकों ने पीटा

स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाला पकड़ाया, समर्थकों ने पीटा -पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरु की आगरा, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जो अपने विवादित बयानों के चलते हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। वह अक्सर धर्म को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते रहते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य यूपी के आगरा में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे उसी समय एक युवक ने उन पर जूता फेंका। वहां मौजूद स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने उस युवक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। भीड़ को रोकने ने लिए पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी और युवक को बचाकर पुलिस हिरासत में ले लिया। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य शुक्रवार को आगरा के थाना डोकी क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मौर्य की पार्टी ने होतम सिंह निषाद को यहां से चुनाव मैदान में उतारा है। जनसभा के दौरान अचानक भीड़ से उठकर एक युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंक दिया। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने जूता फेंकने वाले युवक को हिरासत में ले लिया। इस दौरान आरोपी युवक ने नारेबाजी भी की.। इसी बीच स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने युवक को लात घूंसों से पीटा। पुलिस ने समर्थकों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन समर्थक उग्र हो गए। एक दारोगा ने उग्र भीड़ को देखते हुए पिस्टल तक निकाल ली। इसके बाद पुलिस आरोपी को अपने साथ थाने ले गई। एसीपी फतेहाबाद अमरदीप ने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य की जनसभा चल रही थी। उसी दौरान एक युवक ने उन पर जूता फेंक दिया था। आरोपी का नाम धर्मेंद्र धाकड़े है। मामले की जांच की जा रही है कि वह किस संगठन से जुड़ा हुआ है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag