- ग्रीष्मकालीन अवकाश में न कराया जाए स्कूलों का ऑडिट C

मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा शिक्षकों का ग्रीष्मकालीन अवकाश ०१मई से ३१ मई तक घोषित किया गया है वहीं वरिष्ठ कार्यालय द्वारा नित्य नए आदेश निकालकर शिक्षकों को परेशान किया जा रहा हैं। जिला शिक्षा केंद्र जबलपुर के आदेशानुसार सरकारी स्कूलों का ऑडिट दिनांक ०६ मई से ९ मई तक रखा गया है जबकि यह समय शिक्षको के ग्रीष्मकालीन अवकाश का है ऐसे में सिर्फ और सिर्फ शिक्षको को परेशान करने की मंशा नजर आ रही है। जिससे शिक्षको में रोष व्याप्त है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन , जियाउर्ररहीम , दिनेश गोंड, राजेश सहारिया, राकेश श्रीवास, हेमंत ठाकरे, गुडविन चार्ल्स, विनोद सिंह, सुधीर अवधिया,एनोस विक्टर, आसाराम झारिया, फिलिप एंथोनी, गोपी साह, मनीष मिश्रा, संतोष चौरसिया ,रेवा प्रसाद चौबे,खुशी लाल झरिया , धनराज पिल्ले,सुरेंद्र चौधरी,राजकुमार यादव, रऊफ खान,उमेश ठाकुर ,नितिन तिवारी,महेंद्र प्रधान ,देवेंद्र भट, अफरोज खान,सुनील झरिया, नीरज मरावी,नेतराम ,रवि जैन,विनय रामज़े, आशीष कोरी आदि ने कलेक्टर से मांग की है की शासकीय स्कूलों का ऑडिट ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान न कराया जाए।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag