- रोगियों को संक्रमण पर होगी रोकथाम : डॉ. गुंजन

ग्वालियर । कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान शीतला सहाय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज पीजी कॉलेज के संयुक्त प्रयासों से तीन दिवसीय राष्ट्रीय हॉस्पिटल इनफेक्शन कंट्रोल कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन 500 डेलीगेट्स की उपस्थिति में शीतला सहाय सभागार में हुआ। कार्यक्रम में चीफ गेस्ट डॉ .सुदाम खड़े आयुक्त ग्वालियर संभाग, वाइस चांसलर जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रोफेसर अविनाश तिवारी, डॉ प्रशांत लहरिया अध्यक्ष आईएमए , डॉ.अचला सहाय शर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ जीआरएमसी ग्वालियर की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ डॉ. बी आर श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया डॉ. अविनाश तिवारी ने कॉलेज स्टूडेंट और डेलीगेट्स के उद्बोधन में लगातार सीखने पर बल देते हुए कहा कि लगतार सीखना बहुत जरूरी है ।उन्होंने कहा कि जागरूक एवं अनुभवी डॉक्टर और नर्स अन्य स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं के साथ स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण करने में सक्षम हैं। डॉ सुदाम खड़े ने श्री शीतला सहाय के कार्यों की सराहना करते हुए कॉन्फ्रेंस का समर्थन किया और कहा कि ऐसे लर्निंग कॉन्फ्रेंस से कमियां और गलतियां होने के संभावना कम हो जाती है रोगी एवं स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए संक्रमण नियंत्रण और रोकथाम सर्वोपरि है। डॉ. बी. आर. श्रीवास्तव (निदेशक) ने कहा कि वे कैंसर हॉस्पिटल एवं शोध संस्थान ग्वालियर को मिले सम्मान और विशेषाधिकार से खुश हैं और इसके लिए आभारी हैं। मैं देश भर से आए सभी डेलीगेट्स और फैकल्टीज् का स्वागत करता हूं। यह सम्मेलन प्रतिभागियों के लिए महान शैक्षणिक ज्ञान प्रदान करेगा। डॉ गुंजन श्रीवास्तव सचिन एच आई सी ओ एन 24 और मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट) ने कहा कि इस सम्मेलन में 500 से अधिक पंजीकरण मिले हैं और यह सम्मेलन रोगियों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े संक्रमण के नियंत्रण और रोकथाम के लिए एक मानक स्थापित करेगा।इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. जया बिजॉय (अध्यक्ष द ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया एमपी स्टेट ब्रांच) ने कहा कि हॉस्पिटल इंफेक्शन कंट्रोल कॉन्फ्रे कंट्रोल का हिस्सा बनना बहुत खुशी की बात है। देश के विभिन्न जगह से आए हुए फैकल्टीज् ने अपने लेक्चरर्स को प्रदान करने वाले फैकल्टीज् हैं । डॉ ओ. पी. सक्सेना, कन्सल्टेंट सीनियर जनरल सर्जन, जवाहरलाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल भोपाल, डॉ. नीलम सचदेवा, एच.ओ.डी. माइक्रोबायोलोजी एवं सी.एस.एस.डी. राजीव गांधी कैंसर इन्स्टीट्यूट, दिल्ली,डॉ. परमिंदर कौर गिल, कन्सल्टेंट लैब. मेडिसिन, इंडस हास्पीटल, चंडीगढ़,डॉ. विकास मिश्रा, प्रोफेसर, मायक्रो बायोलॉजी, जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज, कानपुर,डॉ. असीम रंगनेकर, माइक्रोबायोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर, भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, भोपाल,डॉ. सोनल शर्मा, क्वालिटी एक्जीक्यूटिव, अपोलो हॉस्पिटल, दिल्ली,डॉ. प्रो. वैभव मिश्रा, एच. ओ. डी. माइक्रोबायोलॉजी जी. आर. एम. सी. ग्वालियर,डॉ. सुनीता लारेंस, कन्सल्टेंट एक्स-ओफिसियो, टी. एन. ए. आई., भोपाल,डॉ. माया पाटलिया, डीन, नर्सिंग रिसर्च डिपार्टमेंट मालवा अंचल, इंदौर ने अपने विचार रखें।कल तीसरे दिन भी यह कान्फ्रेंस चालू रहेगी और नए फैकल्टीज् कल के सत्र को अंतिम चरण तक पहुंचाएंगे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag