- -हिसार से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश ने एक कार्यक्रम में कही यह बात

मनोहरलाल तो समझो राजनीति से गये, चुनाव में हारना भी तय जींद। घर की बही काका लिखनिया खाता न बही मनोहरलाल गये तो सही। यह कहावत हिसार लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री जयप्रकाश उर्फ जेपी ने एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम मनोहरलाल तो समझो राजनीति से गये चुनाव तो हारना पक्का है। जयप्रकाश ने कहा कि कांग्रेस ने करना लोक सभा सीट से युवा चेहरा मजबूत उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा को मनोहरलाल को हराने के लिए चुनावी मैदान में उतारा है उन्होंने कहा कि मनोहरलाल को हराकर बुद्धिराजा भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा सता में आने के बाद कांग्रेस मनरेगा श्रमिकों को प्रतिदिन 400 रूपए मजदूरी देगी। उन्होंनें कहा कि हिस्सेदारी को वोट दो कांग्रेस को वोट दो तभी उचाना, नारनौंद, आदमपुर हलका समेत पूरा हिसार लोकसभा क्षेत्र बदलेगा तो हरियाणा भी बदलेगा। उन्होंने कहा इस बार आदमपुर हलका के लोग कांग्रेस को अच्छे मतों से विजयी बनाएंगे। उन्होंने उचाना हलका समेत हिसार लोकसभा क्षेत्र के लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा मतदान कर रिकार्ड कायम करें और लाख मतों से बढ़त दिलाएं। इससे पहले खटकड़ टोल प्लाजा से बड़ी तायदाद में ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों के साथ लोग रोड शो में शामिल हुए और उचाना मण्डी में लोगो ने फूलमालाओं से जेपी का समर्थन के साथ स्वागत व सम्मान किया। उचाना हलका के लोगों का प्रेम, समर्थन व सहयोग पाकर कांग्रेस इण्डिया गठबंधन उम्मीदवार जयप्रकाश गदगद नजर आए। उन्होंने कहा कि युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय के साथ हिस्सेदार न्याय की गारन्टी कांग्रेस के घोषणापत्र में है और सता में आने के बाद सभी गारन्टियां पूरी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि 400 पार का नारा देने वाली बीजेपी ने हमेशा झूठी जुमलेबाजी की राजनीति की है। अब की बार लोग बीजेपी के बहकावे में आने वाले नहीं हैं। उन्होंनें कहा कि आज महंगाई,बेरोजगारी व कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व श्रम क्षेत्र एवं युवाओं व मजदूरों का बुरा हाल है। हर वर्ग बीजेपी सरकार से दुखी है। इस मौके पर कांग्रेस नेता बीरेन्द्र घोघडियां, पूर्व जिला पार्षद दिनेश डाहौला, दिलबाग सण्डील,अमन डाटा, पूर्व सरपंच ईश्वर छात्तर, पवन ,मंगतराम, कृष्ण व राजपाल पालवां, संजय सैन, आम आदमी पार्टी के वीरेन्द्र प्रधान व एड मनोज,आयुष, बलवान ठेकेदार, सुरेश, आत्माराम सोनी, वजीर सोनी, बिटू सोनी, राजेश, संदीप एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag