- बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे उमर को मिली अग्रिम जमानत

- 2022 के यूपी चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन का था आरोप नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने गैंगस्टर से नेता बने बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को अग्रिम जमानत दे दी है। उमर अंसारी पर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जस्टिस ऋषिकेश रॉय और पीके मिश्रा की पीठ ने इस मामले में उमर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने 25 जनवरी को उमर अंसारी को इस मामले में गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया था। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने पिछले साल 19 दिसंबर को उनकी अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि मामले की तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए अपराध बनता है। बता दें कि अब्बास अंसारी, उमर अंसारी और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ 4 मार्च 2022 में एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप लगाया गया कि तीन मार्च को पहाड़पुर ग्राउंड में अब्बास अंसारी, उमर अंसारी और आयोजक मंसूर अहमद अंसारी ने मऊ प्रशासन के साथ हिसाब-किताब तय करने का आह्वान किया था। इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया था। सिराज/ईएमएस 06मई24

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag