- राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की अधिसूचना आज , 14 मई तक नामांकन

साहिबगंज। साहिबगंज समाहरणालय सभागार में सोमवार को अपर समाहर्ता राज महेश्वरम की अध्यक्षता में प्रेस मीडिया वार्ता का आयोजन किया गया । उन्होंने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि सातवें चरण में राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अधिसूचना निर्गत करने की तिथि 7 मई को होगा। 14 मई तक नामांकन फाइल किया जा सकेगा ।15 मई को स्क्रूटनी होगी तथा नाम वापसी की तिथि 17 मई है। 01 जून को वोटिंग और 04 जून को मतगणना होगी। अपर समाहर्ता ने कहा कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 1702033 मतदाता हैं. साहेबगंज जिला में कुल मतदाता के संख्या 860254 है जिसमें पुरुष के संख्या 433755 व महिला 427094 एवं थर्ड ट्रांसजेंडर की संख्या 05 है अन्य पाकुड़ क्षेत्र के अंतर्गत कुल मतदाता संख्या 841179 हैं जिनमें पुरुषों की संख्या 416158 व महिला 425019 वही थर्ड ट्रांसजेंडर की संख्या 02 है। सभी चेकपोस्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये। 100 मीटर के दायरे में बैरिकेडिंग, नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन आदि बिंदुओं जानकारी दी । पोलिंग पार्टी का गठन भी रैंडमाइजेशन से होगा। निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने की तैयारियां पूरी कर ली गयी है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag